Janjgir News: बारातियों ने ग्रामीणों पर किया हमला, मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

Janjgir News: बारातियों ने ग्रामीणों पर किया हमला, मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी Baratis attacked the villagers

Modified Date: August 11, 2023 / 08:09 am IST
Published Date: August 11, 2023 8:09 am IST

राजकुमार साहू, जांजगीर:

Baratis attacked the villagers जांजगीर-चाम्पा के पंतोरा उपथाना के सत्तीगुड़ी गांव में बारातियों के द्वारा ग्रामीणों पर प्राणघातक हमला करने के मामले में बलौदा पुलिस ने फरार आरोपी दुर्गेश कंवर को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी दुर्गेश कंवर, कोरबा जिले के कुचेना गांव का रहने वाला है। मामले में अन्य 2 आरोपी अब भी फरार हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस के द्वारा 26 जुलाई को एक अन्य आरोपी अजित उर्फ लालू को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Read More: Narsingpur News: अपराधियों के हौसले हुए बुलंद, खुलेआम युवक पर किया गोलियों से फायरिंग, ये है पूरा मामला

 ⁠

दरअसल, 23 जून को कुचेना गांव से बारात सत्तीगुड़ी गांव पहुंची थी, तभी डांस करने को लेकर बारातियों और ग्रामीणों में विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी बारातियों ने ग्रामीण सत्यम कंवर और छबिलाल कंवर पर प्राणघातक हमला कर दिया था।  घटना में दोनों ग्रामीण को गंभीर चोट आई थी। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मामले में 4 बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था।

Baratis attacked the villagers घटना के बाद से आरोपी फरार थे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दुर्गेश कंवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एक अन्य आरोपी को पुलिस ने 26 जुलाई को पकड़ा था, वहीं फरार अन्य 2 आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें


लेखक के बारे में