CG Police Transfer List: पुलिस विभाग में फिर हुआ बड़ा तबादला, एक साथ कई थाना प्रभारी, SI, एएसआई का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
CG Police Transfer List: पुलिस विभाग में फिर हुआ बड़ा तबादला, एक साथ कई थाना प्रभारी, SI, एएसआई का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट Janjgir Champa News
CG Police Transfer and Posting || 21 पुलिसकर्मियों को तबादला
- जांजगीर-चांपा में बड़ा पुलिस फेरबदल,
- कई थाना प्रभारी बदले गए,
- मणिकांत पांडेय बने सिटी कोतवाली प्रभारी,
जांजगीर-चांपा: Janjgir-Champa News जिले में बेहतर पुलिसिंग और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एसपी विजय पांडेय ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस तबादले में जिले के कई थाना प्रभारियों, उप निरीक्षकों और सहायक उप निरीक्षकों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
Read More: धन योग का उत्तम संयोग, इन राशियों का चमकेगा भाग्य, सूर्यदेव की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम
CG Police Transfer List: आदेश के मुताबिक मणिकांत पांडेय को अकलतरा से जांजगीर सिटी कोतवाली का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रवीण द्विवेदी को जांजगीर से स्थानांतरित कर शिवरीनारायण भेजा गया है। भास्कर शर्मा को टीआई के रूप में अकलतरा भेजा गया है। कमलेश कुमार शेण्डे को रक्षित केंद्र जांजगीर से यातायात शाखा में स्थानांतरित किया गया है। रामकुमार जैन को भी रक्षित केंद्र से यातायात शाखा में भेजा गया है।
Read More: Raipur Crime News: दो सगे भाइयों ने युवक को उतारा मौत के घाट, गैती से वार कर दिया घटना को अंजाम
CG Police Transfer List: वही जारी आदेश के मुताबिक उप निरीक्षक स्तर पर राकेश कुमार सूर्यवंशी को चौकी प्रभारी नैला से रक्षित केंद्र जांजगीर भेजा गया है। विनोद कुमार जाटवर को रक्षित केंद्र से चौकी प्रभारी नैला बनाया गया है। कमलदास बनर्जी को रक्षित केंद्र से थाना जांजगीर भेजा गया है। सहायक उप निरीक्षक स्तर सउनि जयनंदन कुमार मार्बल को पुलिस केंद्र प्रभारी राहौद से रक्षित जांजगीर स्थानांतरित किया गया है। सउनि राम प्रसाद बघेल को थाना जांजगीर से पुलिस केंद्र प्रभारी राहौद बनाया गया है।

Facebook



