Raipur Crime News: दो सगे भाइयों ने युवक को उतारा मौत के घाट, गैती से वार कर दिया घटना को अंजाम
Raipur Crime News: राजधानी रायपुर के भवानी नगर में देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। भाईयों ने एक युवक की गैती मारकर मौत के घाट उतार दिया।
Bhagalpur Road Accident|| Photo Credit: IBC24 File Photo
- रायपुर के भवानी नगर में देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई।
- दो सगे भाइयों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
- पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एक की तलाश में जुटी है।
रायपुर: Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भवानी नगर में देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। जोरा गांव के भवानी नगर के गौरी गौरा चौक के पास दो सगे भाईयों ने एक युवक की गैती मारकर मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सुनील राव को ओमप्रकाश यादव 20 साल और राहुल यादव 19 साल ने गैती मारकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के कलेक्टर-एसपी बदले गए
मृतक की हरकतों से परेशान थे दोनों युवक
मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय मृतक सुनील राव आपराधिक प्रवृति का था और दो बार आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है। आरोपी कुल चार भाई हैं और अपने माँ के साथ भवानी नगर में रहकर प्लांटेशन और प्लंबिंग का काम करते है। मृतक सुनील राव इलाके में पुराना रहवासी होने के कारण इन भाईयों के साथ बदमाशी करता था और जब इनकी माँ और पत्नी घर में अकेली होती थी तब मृतक इनके घर आ जाता था।
एक आरोपी गिरफ्तार, दुसरा फरार
आरोपी भाईयों ने मृतक को घर आने से कई बार मना कर चुके थे, जो नहीं मानता था। आज मौक़ा पाकर दोनो सगे भाईयों गैती और लोहे की रॉड से मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी ओमप्रकाश यादव मौके से फरार हो गया और दूसरे भाई राहुल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल खम्हारडीह थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर मौके से गैती और रॉड जब्त कर फरार आरोपी ओमप्रकाश यादव की तलाश में जुटी है।

Facebook



