Janjgir-Champa News: कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में हर्ष फायरिंग मामले ने पकड़ा तूल, एडिशनल एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

District Panchayat vice-president and son's licensed pistol seized कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में हर्ष फायरिंग मामले ने पकड़ा तूल, एडिशनल एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

Janjgir-Champa News: कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में हर्ष फायरिंग मामले ने पकड़ा तूल, एडिशनल एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

District Panchayat vice-president and son's licensed pistol seized

Modified Date: February 15, 2023 / 11:47 am IST
Published Date: February 15, 2023 11:46 am IST

District Panchayat vice-president and son’s licensed pistol seized: जांजगीर-चाम्पा। जिले के कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे शांतनु प्रताप सिंह की शादी में पिस्टल से फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा था और फिर एसपी विजय अग्रवाल ने पामगढ़ थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए थे।

Bhilai Steel Plant Accident : एक ही दिन में तीन बड़े हादसे, आक्रोश में संयंत्र के कर्मचारी, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

दो पिस्टल बरामद

 ⁠

इस मामले में पुलिस ने 2 लाइसेंसी पिस्टल, 2 एयरगन पिस्टल और 47 करतूत जब्त किया है। 1 लाइसेंसी पिस्टल राघवेंद्र प्रताप सिंह से और दूसरी पिस्टल उनके बेटे शांतुनु प्रताप सिंह से पुलिस ने जब्त किया है। मामले में एसपी विजय अग्रवाल ने लायसेंस की शर्तों के उल्लंघन पर लायसेंस निरस्त करने और पिस्टल को राजसात करने कलेक्टर को पत्र लिखा है। एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया है कि जांच में लायसेंस शर्तों का उल्लंघन पाया गया है, जिसके बाद पिस्टल जब्ती की कार्रवाई की गई है।

Balrampur News: अपनी इस मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

आशीर्वाद समारोह में फायरिंग का वीडियो वायरल

दरअसल, पामगढ़ थाना क्षेत्र के रसौटा गांव में कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे शांतुनु की शादी को लेकर 12 फरवरी को आशीर्वाद समारोह था। यहां पिस्टल से दूल्हा-दुल्हन, दूल्हे की मां समेत अन्य रिश्तेदारों की पिस्टल से फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। मामले में एसपी विजय अग्रवाल ने पामगढ़ थाना प्रभारी सनत मांतरे को जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद, पुलिस ने लायसेंस की शर्तों का उल्लंघन को लेकर 2 लाइसेंसी पिस्टल और 2 एयरगन पिस्टल को जब्त किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में