Janjgir Champa News: नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करना पड़ा भारी, आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार
Seven accused arrested for circling on National Highway-49 नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करना पड़ा भारी, आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार
Seven accused arrested for circling on National Highway-49
Seven accused arrested for circling on National Highway-49 जांजगीर चांपा। जिले की अकलतरा पुलिस ने अमरताल ग़ांव में नेशनल हाईवे-49 पर चक्काजाम करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।
READ MORE: झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर चौकी प्रभारी ने मांगी रिश्वत, युवक ने उठाया खौफनाक कदम, SI लाइन अटैच
दरअसल, मध्यप्रदेश बिजाताना चौरई छिंदवाड़ा निवासी बलवान बंजारा, नागपुर से धनबाद जाने के लिए अपने माल वाहक से निकला था और अकलतरा के नेशनल हाईवे 49 में अमरताल ग़ांव के पास पहुंचा हुआ था कि आरोपियों के द्वारा बलवान बंजारा को गाली-गलौज करते हुए ग़ांव के राजकुमार यादव का रोड में एक्सीडेंट होने की बात कहते हुए उसका रास्ता रोक दिया, जिससे आवागमन में राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
READ MORE: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया सहायक आयुक्त, इस काम के एवज में मांग रहा था पैसे
इस पर पुलिस ने आरोपी अहित डहरिया, राहुल सोनवानी, ज्ञान दास सूर्यवंशी, कमलकांत डहरिया, छोटे लाल यादव, चड्डी यादव और पुरन चंद लहरे को गिरफ्तार किया है। सातों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 147, 294 और 341के तहत जुर्म दर्ज कर सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट

Facebook



