बड़ी खबर! पत्थलगांव में नाबालिग से गैंगरेप, 5 युवकों ने बच्ची को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम
Gang rape of a minor in Pathalgaon: इस मामले में पीड़िता के परिजनों के द्वारा सूचना मिलते ही बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया है। बागबहार थाना पुलिस ने सभी बदमाशों के विरुद्ध अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Gang rape of a minor in Pathalgaon: पत्थलगांव। पत्थलगांव के बिरीमडेगा गांव में 5 बदमाशों ने नाबालिग बच्ची को जबरन उठा कर गैंगरेप करने का शर्मनाक मामले को अंजाम दिया है। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने सभी पांच बदमाशों को हिरासत में ले लिया है।
read more: भाजपा केंद्रीय नेतृत्व जो भी फैसला करेगा, वह पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को स्वीकार्य होगा: सिन्हा
मामले की जानकारी देते हुए पत्थलगांव एसडीओपी हरीश पाटिल ने बताया कि बागबहार थाना क्षेत्र का बिरीमडेगा गांव में बदमाशों ने योजना बना कर एक नाबालिग बच्ची का अपहरण किया। इसके बाद बदमाशों ने बच्ची के हाथ पैर पकड़ कर दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पीड़िता के परिजनों के द्वारा सूचना मिलते ही बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया है। बागबहार थाना पुलिस ने सभी बदमाशों के विरुद्ध अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपियों के नाम किस प्रकार हैं-
1. राकेश तिर्की पिता स्वर्गीय मंगल साय जाति उरांव उम्र 21 वर्ष निवासी बिरीमडेगा, थाना बाग बहार जिला जशपुर छग।
2. सबल एक्का पिता निर्दाेष एक्का जाति उरांव उम्र 19 वर्ष निवासी बिरीमडेगा, थाना बाग बहार जिला जशपुर छग।
3. अमित एक्का पिता राजाराम एक्का जाति उरांव उम्र 20 निवासी बिरीमडेगा, थाना बाग बहार जिला जशपुर छग।
4. सचिन तिर्की पिता बाबूलाल तिर्की जाति उरांव उम्र 21 वर्ष, निवासी बिरीमडेगा, थाना बाग बहार जिला जशपुर छग।
5. दीपक तिर्की पिता करण तिर्की जाति उरांव उम्र 21 वर्ष, निवासी बिरीमडेगा, थाना बाग बहार जिला जशपुर छग।




Facebook



