CG crime news : बाथरूम के बहाने अस्पताल से फरार हुआ कैदी, मचा हड़कंप, जेल प्रहरी सस्पेंड
CG crime: उसे इलाज के लिए जेल से जिला अस्पताल लाया गया था। वहीं कैदी ने हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट करवाने के बाद बाथरूम जाने की बात कही। जैसे ही बाथरूम गया कैदी हथकड़ी निकालकर वहां से फरार हो गया।
photo IBC24
धमतरी: CG crime news today धमतरी जिला जेल में विचाराधीन बंदी इलाज के दौरान जिला अस्पताल के शौचालय से हथकड़ी निकालकर फरार हो गया। वहीं कैदी के फरार होने से हड़कंप मच गया है।आनन-फानन में जेल प्रशासन ने प्रहरी को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के लिए सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है।
बताया जा रहा है कि पंचराम उर्फ पंचू निषाद चोरी और 420 जैसे मामले के आरोप में जेल में बंदी था। उसके द्वारा चेस्ट और पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसे इलाज के लिए जेल से जिला अस्पताल लाया गया था। वहीं कैदी ने हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट करवाने के बाद बाथरूम जाने की बात कही। जैसे ही बाथरूम गया कैदी हथकड़ी निकालकर वहां से फरार हो गया।
घटना के बाद फरार बंदी की खोजबीन की जा रही है, लेकिन उसके नहीं मिलने पर मामले की सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। वहीं लापरवाही बरतने वाले प्रहरी जनार्दन भोई पर कार्रवाही करते उसे निलंबित कर दिया गया। बहरहाल पुलिस फरार कैदी का तफ्तीश में जुटी हुई है।
read more: प्रयागराज का महाकुंभ स्वच्छता के मामले में नए मानक स्थापित करेगा: योगी आदित्यनाथ
read more: IPL 2025 में घुमेगा Chhattisgarh के Ajay Mandal का बल्ला, Auction में हुई धन की बरसात | IPL 2025

Facebook



