Jharkhand MLA In Raipur : मेयफेयर रिसोर्ट पहुंचे CM भूपेश बघेल, झारखंड के विधायकों से की मुलाकात
Jharkhand MLA In Raipur : मेयफेयर रिसोर्ट पहुंचे CM भूपेश बघेल : Jharkhand MLA In Raipur : CM Bhupesh Baghel arrives at Mayfair Resort
Jharkhand MLA In Raipur : मेयफेयर रिसोर्ट पहुंचे CM भूपेश बघेल : Jharkhand MLA In Raipur : CM Bhupesh Baghel arrives at Mayfair Resort
Jharkhand MLA In Raipur रायपुरः झारखंड में सियासी संकट के बीच यूपीए के विधायकों को रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है। कांग्रेस-जेएमएम और राजद के 32 विधायकों को रांची से इंडिगो के विशेष विमान से रायपुर लाया गया है। ये सभी विधायक नवा रायपुर के मेयफयर रिसोर्ट रूके हुए हैं। वहीं अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायकों से मिलने मेयफेयर रिसोर्ट पहुंचे हैं। बता दें कि रिसोर्ट के बाहर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं संभावना जताई जा रही है कि यहां विधायक 2 दिन तक रहेंगे।
Read more : दबंगों ने उजाड़ डाला 50 दलित परिवारों का घर, जबरदस्ती गांव से बाहर निकाला और…
कल कैबिनेट की अहम बैठक
Jharkhand MLA In Raipur सियासी संकट के बीच CM हेमंत सोरेन ने 1 सितंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें जनता के हित से जुड़े कई अहम फैसले लेने संबंधी बातें कही जा रही हैं। सोमवार को CM सोरेन के भाई बसंत सोरेन की विधायकी पर भी चुनाव आयोग में चर्चा हुई, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका।

Facebook



