दबंगों ने उजाड़ डाला 50 दलित परिवारों का घर, जबरदस्ती गांव से बाहर निकाला और…
दबंगों ने उजाड़ डाला 50 दलित परिवारों का घर, जबरदस्ती गांव से बाहर निकाला और... 50 Dalit families evacuated from village in Jharkhand
मेदिनीनगर। Jharkhand hindi news : पुलिस ने मंगलवार को कहा कि झारखंड के पलामू जिले में एक समुदाय विशेष के सदस्यों ने करीब 50 दलित परिवारों को कथित रूप से उस गांव से बाहर निकाल दिया जहां वे पिछले चार दशक से रह रहे थे।
यह भी पढ़ेंः शहर विकास के मुद्दे में नगर विधायक शैलेष पांडेय ने नगर निगम आयुक्त से की चर्चा, लिया ये फैसला
Jharkhand hindi news : पुलिस ने बताया कि इस बारे में सूचना मिलने पर मेदिनीनगर के उप-संभागीय अधिकारी (एसडीओ) राजेश कुमार शाह और बिश्रामपुर के उप-संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुजीत कुमार पलामू थाना क्षेत्र के टोंगरी पहाड़ी पहुंचे और वहां कानून व्यवस्था बनाने के लिए डेरा डाले हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः आफत के बाद सरकार की ओर से आई राहत, बाढ़ प्रभावितों के लिए किया बड़ा ऐलान
Jharkhand hindi news : पुलिस के अनुसार इस घटना के संबंध में 12 लोगों के खिलाफ नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ फौजदारी का मामला दर्ज किया गया है। पलामू के उपायुक्त ए डोडे ने बताया कि पुलिस को तत्काल दोषियों को पकड़ने को कहा गया है।

Facebook



