CG Job News | Photo Credit: IBC24
कवर्धा: CG Job News सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, कबीरधाम जिले में इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए तीनों दिनों तक प्लसेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है। उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कार्यालय परिसर में 03, 04 एवं 05 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 03 दिसंबर 2025 को चौहान आटोमोबाईल एलएलपी, मारूती सुजुकी एरेना, ब्रांच कवर्धा द्वारा पद सर्विस एडवाईजर के 05 एवं टेक्निकल एडवाईजर के 05 पद, टेक्निशियन के 10 पद, ड्राईवर के 03 पद के लिए कैंप का आयोजन किया गया। 04, 05 दिसंबर 2025 को एस.आई.एस. लिमिटेड, क्वारम बिल्डिंग, पॉचवा तल, वीआईपी रोड, बेबीलोन टावर के सामने, रायपुर द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 200 पदों पर भर्ती किया जाना है। सिक्यूरिटी गार्ड के लिए ऊॅचाई 168 सेंटीमीटर, वजन 56 किलोग्राम होना चाहिए।
CG Job News जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है। यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाना है, अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने रोजगार पहचान पत्र, समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 1 पासपोर्ट साईज फोटो, ड्राईविंग लायसेंस व अन्य प्रमाण पत्रों की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है। इसके लिए किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।