CG Dhan Kharidi News/Image Source: IBC24
कवर्धा: CG Dhan Kharidi News: IBC24 की खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है। जिले के बाजार चारभाठा धान संग्रहण केंद्र से साल 2024-25 में 22 हजार क्विंटल धान की कमी सामने आई थी। खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। संग्रहण केंद्र प्रभारी प्रीतेश पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, धान की कमी पर “धान को चूहा खा गया” जैसे बयान देने वाले डीएमओ अभिषेक मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
CG Dhan Kharidi News: मार्कफेड के सचिव ने आदेश जारी कर पूरे मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की है। कलेक्टर ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले पांच वर्षों में साल 2024-25 में धान की सबसे कम सुखद दर सिर्फ 3.5 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
CG Dhan Kharidi News: बावजूद इसके डीएमओ द्वारा मीडिया में “चूहा खा गया” जैसी गैर-जिम्मेदार टिप्पणी की गई, जिससे मामला और गंभीर हो गया। IBC24 ने इस घोटाले को प्रमुखता से उजागर किया था, जिसके बाद प्रशासन ने सक्रिय कार्रवाई की। अब सभी की नजरें आगामी कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।