Kawardha News: कवर्धा में फिर मचा बवाल! भगवान शिव की मूर्ति खंडित करने पर तनाव, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

Kawardha News: गांव में स्थापित भगवान शिव की मूर्ति, शिवलिंग और शेषनाग को किसी अज्ञात बदमाशों द्वारा खंडित करने का प्रयास किया गया है। साथ ही स्थापित शिवलिंग और नाग देवता को मंदिर से बाहर फेंक दिया गया।

Kawardha News: कवर्धा में फिर मचा बवाल! भगवान शिव की मूर्ति खंडित करने पर तनाव, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

Kawardha News, image source: ibc24

Modified Date: August 7, 2025 / 08:22 pm IST
Published Date: August 7, 2025 8:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मूर्ति खंडन धार्मिक आस्था पर हमला
  • मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

कवर्धा: Kawardha News, कवर्धा जिले के हरमो अंतर्गत सारंगढ़ गांव में आज उस समय हड़कंप मच गया। जब ग्रामीणों ने देखा कि गांव में स्थापित भगवान शिव की मूर्ति, शिवलिंग और शेषनाग को किसी अज्ञात बदमाशों द्वारा खंडित करने का प्रयास किया गया है। साथ ही स्थापित शिवलिंग और नाग देवता को मंदिर से बाहर फेंक दिया गया। यह घटना सामने आते ही गांव में भारी आक्रोश फैल गया और हिंदू समाज में गहरी नाराजगी देखी गई।

मूर्ति खंडन धार्मिक आस्था पर हमला

देखते ही देखते हिन्दू संगठन, भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कांग्रेस के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों ने इसे सिर्फ मूर्ति खंडन नहीं, बल्कि सीधे तौर पर उनकी धार्मिक आस्था पर हमला बताया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्र हो गए, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।

 ⁠

read more:  अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर में भारत ग्रुप डी में ईरान, फलस्तीन, चीनी ताइपे और लेबनान के साथ

मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थिति को देखते हुए गांव में जिला मुख्यालय से अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। मौके पर भारी संख्या में कांग्रेसी भी पहुंच गए खूब नारेबाजी की तो हिंदू संगठन के लोग भी वाहन मौके पर पहुंचे और जल्द गुनहगार को गिरफ्तार करने की बात कही।

वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

read more:  रिलायंस ने वृद्धि को गति देने के लिए तैयार किये ‘चार इंजन’ : मुकेश अंबानी

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com