बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सरोधा बांध हुआ ओवर फ्लो, बिलासपुर मार्ग बुरी तर बाधित
बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सरोधा बांध हुआ ओवर फ्लो, बिलासपुर मार्ग बुरी तर बाधित : heavy rain in kavrdha district, Bilaspur road badly disrupted
कवर्धा । प्रदेश में मानसून तेजी से सक्रिय हैं। राज्य के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से तेज गति से बारिश हो रही हैं। कवर्धा में बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जिसके कारण जिले के सरोधा बांध ओवर फ्लो हो गया हैं।
Read more : विश्व में फिर बढ़ा PM मोदी का कद, यहां के राष्ट्रपति ने रखा प्रस्ताव, मोदी की अध्यक्षता में बने UN आयोग
बारिश का पानी केसदा, झंडी जाने वाले मार्ग तक पहुच गया हैं। जिसके कारण ग्रामीण ओवर फ्लो पानी को पार कर आवागमन कर रहे हैं। भारी बारिश के चलते बिलासपुर मार्ग भी बाधित हो गया हैं।

Facebook



