Kawardha News: प्राचीन शिव मंदिर में तोड़फोड़ का मामला, प्रतिमा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस आरक्षक बर्खास्त
Kawardha News: प्राचीन शिव मंदिर में तोड़फोड़ का मामला, प्रतिमा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस आरक्षक बर्खास्त
Kawardha News/Image Source: IBC24
- प्राचीन शिव मंदिर प्रकरण में बड़ा खुलासा,
- नशे में धुत वृद्ध ने की थी प्रतिमा से छेड़छाड़,
- पुलिस आरक्षक भी बर्खास्त
कवर्धा: Kawardha News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा के भोरमदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरमो स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पिछले 7 अगस्त को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मूर्ति से छेड़खानी की गई थी तथा मूर्तियों को इधर-उधर फेंक दिया गया था जिससे गांव का माहौल बिगड़ गया था और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
Kawardha News: इसी बीच पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि नशे में धुत एक वृद्ध व्यक्ति ने मंदिर की शिव प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर माहौल को सांप्रदायिक तनाव की ओर धकेलने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ थाना भोरमदेव में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि गौतरिहा यादव (69 वर्ष) है जो ग्राम राला (थाना बिरसा, जिला बालाघाट) का निवासी है और हाल ही में हरमो गांव में रह रहा था। सबसे बड़ा झटका तब लगा जब मामले की जांच में पुलिस विभाग के एक आरक्षक राजू वैष्णव (क्रमांक 703) की भी संलिप्तता उजागर हुई। इस कर्तव्यच्युत कर्मचारी को प्रशासन ने तत्काल शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
Kawardha News: बताया जा रहा है कि आरोपी गौतरिहा यादव नशे का आदी है और घटना के समय भी नशे में चूर था। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के दिन कोई भी मूर्ति खंडित नहीं हुई थी बल्कि मूर्तियों को यथास्थान से हटाकर फेंका गया था जिसके बाद कांग्रेस के कुछ लोग वहां पहुंचे और जबरदस्ती माहौल खराब करने की कोशिश की। आपको बता दें कि कांग्रेस कमेटी इसी मामले को लेकर आज कवर्धा बंद का आह्वान किए थी लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फिर गया।

Facebook



