Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior News: ग्वालियर में अंध विश्वास और तंत्र मंत्र की हैवानियत ने 14 साल की नाबालिग लड़की की जिंदगी छीन ली। लड़की 15 दिन से बुखार से तड़प रही थी। उसका इलाज कराने की बजाए माता पिता ने रिश्तेदार की सलाह पर तांत्रिक को बुला लिया। उसने लड़की पर भूत प्रेत का साया बताकर उसके साथ हैवानियत का खेल खेला।
Gwalior News: भूत उतारने की नौटंकी के नाम पर लड़की को डंडे से पीटा गर्म छड़ से उसके शरीर को दागा। नादान दर्द से चीखती रही लेकिन न तो वहशी तांत्रिक रुका न माता पिता ने उसे रोका, तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई। दहला देने वाली वारदात इंदरगंज थाना क्षेत्र के खल्लासीपुरा में हुई है। बच्ची की मौत के बाद परिजन ने अपने और तांत्रिक के गुनाहों को छिपाने के लिए लड़की के शव का चुपचाप अंतिम संस्कार करने की कोशिश की। लेकिन बस्ती से किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर सूचना दे दी तो पुलिस श्मशान से बच्ची का शव उठा लाई।
Gwalior News: दअरसल खल्लासीपुरा निवासी सुनील पाल की 14 साल की बेटी रौनक की तंत्र मंत्र ने जान ली है। रौनक को करीब 15 दिन से बुखार था। उसका इलाज कराने की बजाए परिवार झाड़ फूंक के चक्कर में फंस गया। सुनील का रिश्तेदार तांत्रिक को बुला लाया। उसने बच्ची पर भूत प्रेत का साया होने की कहानी सुनाकर उसे पीटा, लोहे छड़ को गर्म कर उसके सिर और शरीर को कई जगहों पर दागा तांत्रिक का जुल्म रौनक सहन नहीं कर पाई शरीर पर कई घाव हो गए। सोमवार को उसकी जान बचना मुश्किल हो गई तो तांत्रिक माता-पिता को दिलासा देकर गया कि चिंता मत करो रौनक ठीक हो जाएगी। थोड़ी देर बाद रौनक की मौत हो गई।
Read More : लापता अर्चना तिवारी का मिल गया सुराग? बड़े पिता ने कह दी ये बड़ी बात, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा
Gwalior News: नादान की मौत के बाद उसके परिजन लाश को चुपचाप अंतिम संस्कार करने की फिराक में थे। लेकिन इस दौरान घटना पुलिस को पता चली तो श्मशान में जाकर शव का अंतिम संस्कार रोक कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। बच्ची के परिजन से पूछताछ के बाद तांत्रिक का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का आने का इंतजार कर रही है इसके बाद की आगे कार्रवाई करेगी।