Gwalior News: भूत भगाने के नाम पर बच्ची को तांत्रिक ने मार डाला, मासूम को डंडों से पीटा… फिर गर्म छड़ से दागा, तंत्र-मंत्र के नाम पर हैवानियत की सारी हदें पार

Gwalior News: भूत भगाने के नाम पर बच्ची को तांत्रिक ने मार डाला, मासूम को डंडों से पीटा... फिर गर्म छड़ से दागा, तंत्र-मंत्र के नाम पर हैवानियत की सारी हदें पार

Gwalior News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में तंत्र-मंत्र की हैवानियत,
  • 14 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत,
  • पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवाकर शुरू की जांच,

ग्वालियर: Gwalior News:  ग्वालियर में अंध विश्वास और तंत्र मंत्र की हैवानियत ने 14 साल की नाबालिग लड़की की जिंदगी छीन ली। लड़की 15 दिन से बुखार से तड़प रही थी। उसका इलाज कराने की बजाए माता पिता ने रिश्तेदार की सलाह पर तांत्रिक को बुला लिया। उसने लड़की पर भूत प्रेत का साया बताकर उसके साथ हैवानियत का खेल खेला।

Read More : 8 साल तक चलती रही ठगी, रिटायर्ड शिक्षक के पेंशन खाते से पिता-पुत्र ने उड़ाए लाखों, केओस्क संचालक ने ऐसे लगाई सेंध

Gwalior News:  भूत उतारने की नौटंकी के नाम पर लड़की को डंडे से पीटा गर्म छड़ से उसके शरीर को दागा। नादान दर्द से चीखती रही लेकिन न तो वहशी तांत्रिक रुका न माता पिता ने उसे रोका, तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई। दहला देने वाली वारदात इंदरगंज थाना क्षेत्र के खल्लासीपुरा में हुई है। बच्ची की मौत के बाद परिजन ने अपने और तांत्रिक के गुनाहों को छिपाने के लिए लड़की के शव का चुपचाप अंतिम संस्कार करने की कोशिश की। लेकिन बस्ती से किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर सूचना दे दी तो पुलिस श्मशान से बच्ची का शव उठा लाई।

Read More : मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, युवाओं के लिए नई स्कीम, मिलेगी 12 माह छात्रवृत्ति, कर्मचारियों को केंद्र के अनुसार अवकाश

Gwalior News:  दअरसल खल्लासीपुरा निवासी सुनील पाल की 14 साल की बेटी रौनक की तंत्र मंत्र ने जान ली है। रौनक को करीब 15 दिन से बुखार था। उसका इलाज कराने की बजाए परिवार झाड़ फूंक के चक्कर में फंस गया। सुनील का रिश्तेदार तांत्रिक को बुला लाया। उसने बच्ची पर भूत प्रेत का साया होने की कहानी सुनाकर उसे पीटा, लोहे छड़ को गर्म कर उसके सिर और शरीर को कई जगहों पर दागा तांत्रिक का जुल्म रौनक सहन नहीं कर पाई शरीर पर कई घाव हो गए। सोमवार को उसकी जान बचना मुश्किल हो गई तो तांत्रिक माता-पिता को दिलासा देकर गया कि चिंता मत करो रौनक ठीक हो जाएगी। थोड़ी देर बाद रौनक की मौत हो गई।

Read More : लापता अर्चना तिवारी का मिल गया सुराग? बड़े पिता ने कह दी ये बड़ी बात, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा

Gwalior News:  नादान की मौत के बाद उसके परिजन लाश को चुपचाप अंतिम संस्कार करने की फिराक में थे। लेकिन इस दौरान घटना पुलिस को पता चली तो श्मशान में जाकर शव का अंतिम संस्कार रोक कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। बच्ची के परिजन से पूछताछ के बाद तांत्रिक का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का आने का इंतजार कर रही है इसके बाद की आगे कार्रवाई करेगी।

"अंधविश्वास के कारण हुई मौत" का मामला किस इलाके में हुआ?

"अंधविश्वास के कारण हुई मौत" की यह दर्दनाक घटना ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के खल्लासीपुरा इलाके में हुई।

"तांत्रिक की हैवानियत" में बच्ची के साथ क्या किया गया?

"तांत्रिक की हैवानियत" में उसने बच्ची को डंडों से पीटा और गर्म लोहे की छड़ों से उसके शरीर को कई जगहों पर दागा, जिससे उसकी मौत हो गई।

क्या "रौनक का इलाज" कराया गया था?

नहीं, "रौनक का इलाज" मेडिकल रूप से नहीं कराया गया। उसके माता-पिता ने इलाज की बजाय तांत्रिक की सलाह पर झाड़-फूंक करवाया।

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट" कब तक आएगी और क्या इससे न्याय मिलेगा?

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट" आने के बाद ही पुलिस द्वारा मौत की वास्तविक वजह की पुष्टि होगी और तांत्रिक व अन्य दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्या "परिजनों पर भी कार्रवाई" होगी?

जी हां, "परिजनों पर भी कार्रवाई" हो सकती है क्योंकि उन्होंने इलाज नहीं करवाया और तांत्रिक की क्रूरता को रोका नहीं। यह लापरवाही और अपराध की श्रेणी में आ सकता है।

शीर्ष 5 समाचार