Kawardha News: एक्शन मोड में आए कलेक्टर साहब! लेट आने वाले कर्मचारियों से कान पकड़कर मंगवाई माफी, ऑफिस गेट पर लगाया दरबार

एक्शन मोड में आए कलेक्टर साहब! लेट आने वाले कर्मचारियों से कान पकड़कर मंगवाई माफी...Kawardha News: Collector sahab in action mode! Apologized

Kawardha News: एक्शन मोड में आए कलेक्टर साहब! लेट आने वाले कर्मचारियों से कान पकड़कर मंगवाई माफी, ऑफिस गेट पर लगाया दरबार

Kawardha News | Image Source | IBC24

Modified Date: July 3, 2025 / 01:57 pm IST
Published Date: July 3, 2025 1:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कवर्धा में कलेक्टर का एक्शन मोड,
  • ऑफिस गेट पर लगाया दरबार,
  • लेट-लतीफ कर्मचारियों से करवाई कान पकड़कर माफी,

कवर्धा: Kawardha News:  कवर्धा में सरकारी कार्यालयों की लापरवाही और कर्मचारियों की लेटलतीफ़ी पर लगाम लगाने के लिए कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज सुबह 11 बजे जिला पंचायत, जिला अस्पताल और शासकीय स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारियों की ग़ैरहाज़िरी और देर से आने की शिकायतें सामने आईं।

Read More : होटल में युवती के साथ इस हाल में थे साहिल, बजरंग दल को भनक लगते ही रूम में दी दबिश, फिर लड़की का जवाब सुनकर उड़ गए होश

Kawardha News:  जहाँ समय पर नहीं पहुँचने वाले कर्मचारियों को सबक सिखाने के लिए कलेक्टर मुख्य द्वार पर ही कुर्सी लगाकर बैठ गए। जैसे ही देरी से पहुँचे कर्मचारी कार्यालय में दाख़िल होने लगे, उन्हें बाहर ही रोक लिया गया। कुछ कर्मचारी तो मुँह छुपाते नज़र आए, लेकिन अंततः सभी को कलेक्टर के सामने आना पड़ा और फिर कलेक्टर ने देर से दफ़्तर आने वाले कर्मचारियों को कान पकड़कर माफ़ी मंगवाई।

 ⁠

Read More : Rajsamand Sher Singh Murder Case: एक और ‘सोनम’ आई सामने.. आशिक के साथ मिलकर करा दी अपने ही पति की बेरहमी से हत्या, चार गिरफ्तार

Kawardha News:  देर से आने वाले कर्मचारियों को कलेक्टर ने कड़ी फटकार भी लगाई। शर्मिंदगी के चलते कई कर्मचारियों ने सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर माफ़ी माँगी और भविष्य में समय पर आने का वादा किया। कलेक्टर वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा की पहली बार ग़लती है इसलिए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। अगली बार कड़ी कार्रवाई होगी। इसके बाद कलेक्टर जिला अस्पताल पहुँचे और वहाँ की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने मरीज़ों से सुविधाओं की जानकारी ली और फिर शासकीय स्वामी करपात्री स्कूल भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने स्कूल स्टाफ की उपस्थिति की जाँच की और बच्चों से पढ़ाई-लिखाई से संबंधित सवाल किए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।