Rajsamand Sher Singh Murder Case: एक और ‘सोनम’ आई सामने.. आशिक के साथ मिलकर करा दी अपने ही पति की बेरहमी से हत्या, चार गिरफ्तार

पत्नी प्रमोद कंवर के मुताबिक़ शादी के बाद भी उसका किसी रामसिंह नाम के युवक के साथ प्रेम संबंध था जबकि पति शेरसिंह के साथ उसके संबंध मधुर नहीं थे। इसी के चलते उसने प्रेमी रामसिंह के साथ हत्या की साजिश रची और शेरसिंह को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया।

  •  
  • Publish Date - July 3, 2025 / 01:32 PM IST,
    Updated On - July 3, 2025 / 01:33 PM IST

Rajsamand Sher Singh Murder Case Solved || Image- Rajsamand Police News

HIGHLIGHTS
  • प्रेम प्रसंग में पति की हत्या
  • हत्या को सड़क हादसा दिखाने की कोशिश
  • ‘ऑपरेशन हनीमून’ जैसा दूसरा केस

Rajsamand Sher Singh Murder Case Solved: राजसमंद: पिछले महीने यानी जून में देश-दुनिया के सामने एक चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया था। इंदौर का एक नवविवाहित जोड़ा शिलॉन्ग में अचानक गायब हो गया था। दोनों नव दंपत्ति हनीमून मनाने गए हुए थे। कड़ी खोजबीन के बाद पति राजा रघुवंशी की लाश को बरामद कर लिया गया लेकिन पत्नी सोनम अब भी लापता थी। तभी एक दिन सोनम खुद सामने आई और इस तरह उनसे चौंका देने वाले हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस को मालूम चला कि पति राजा की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी सोनम ने अपने आशिक राज और कुछ अन्य लोगों के साथ की है। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में कई और लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरे हत्याकांड की तहकीकात अभी भी एमपी और मेघालय की पुलिसकर रही है। इस हत्याकांड की जांच को पुलिस ने ‘ऑपरेशन हनीमून’ का नाम दिया है।

Read More: CG Weather News Today Update: कोरिया, कोरबा, रायगढ़ सहित इन जिलों में अगले कुछ घंटे में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

लेकिन इस बीच राजस्थान के राजसमंद जिले में भी इसी तरह का एक और मामला सामने आया है जिसमें बीवी ने आशिक के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत की नींद सुला दिया।

क्या है मामला?

Rajsamand Sher Singh Murder Case Solved: दरअसल कुछ दिन पहले राजस्थान में राजसमंद जिले के कांकरोली थाना पुलिस को प्रतापपुरा ब्रिज के पास सड़क पर एक लाश मिली थी। प्रथम दृष्टया घटना सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा था लेकिन जब मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो पुलिस भी चौंक गई। शख्स की हत्या कर उसकी लाश सड़क पर फेंक दी गई थी। ऐसा सम्भवतः हत्या की वारदात को छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए किया गया था।

पत्नी ही निकली मास्टरमाइंड

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि, लाश किसी शेरसिंह नाम के शख्स की है। पुलिस ने उसके पत्नी से जब पूछताछ की तो पूरे साजिश का भंडाफोड़ हो गया। पत्नी प्रमोद कंवर ने बताया कि उसने अपने प्रेमी और दो और लोगों के साथ मिलाकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।

Read Also: Divyang Gurdeep Kaur Vasu Govt Jobs: न देख, बोल, सुन पाती यह महिला.. अब लग गई सरकारी नौकरी, जानें 34 साल की गुरदीप कौर वासु ने कैसे रचा इतिहास..

Rajsamand Sher Singh Murder Case Solved: पत्नी प्रमोद कंवर के मुताबिक़ शादी के बाद भी उसका किसी रामसिंह नाम के युवक के साथ प्रेम संबंध था जबकि पति शेरसिंह के साथ उसके संबंध मधुर नहीं थे। इसी के चलते उसने प्रेमी रामसिंह के साथ हत्या की साजिश रची और शेरसिंह को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। फ़िलहाल पुलिस ने पत्नी प्रमोद कंवर, प्रेमी रामसिंह और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रश्न 1: शेर सिंह की हत्या किसने और क्यों की?

उत्तर: शेर सिंह की हत्या उसकी पत्नी प्रमोद कंवर ने अपने प्रेमी रामसिंह और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर की। प्रमोद का अपने पति से संबंध मधुर नहीं था और उसका रामसिंह से प्रेम संबंध था, इसी के चलते हत्या की साजिश रची गई।

प्रश्न 2: हत्या को दुर्घटना क्यों दिखाया गया?

उत्तर: हत्या के बाद आरोपियों ने शेर सिंह की लाश को प्रतापपुरा ब्रिज के पास सड़क पर फेंक दिया, ताकि मामला एक सड़क दुर्घटना लगे और पुलिस को गुमराह किया जा सके। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने साजिश की पोल खोल दी।

प्रश्न 3: पुलिस ने अब तक इस मामले में क्या कार्रवाई की है?

उत्तर: पुलिस ने प्रमोद कंवर, उसके प्रेमी रामसिंह और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और पुलिस ने हत्याकांड की साजिश का खुलासा कर दिया है।