Rajsamand Sher Singh Murder Case Solved || Image- Rajsamand Police News
Rajsamand Sher Singh Murder Case Solved: राजसमंद: पिछले महीने यानी जून में देश-दुनिया के सामने एक चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया था। इंदौर का एक नवविवाहित जोड़ा शिलॉन्ग में अचानक गायब हो गया था। दोनों नव दंपत्ति हनीमून मनाने गए हुए थे। कड़ी खोजबीन के बाद पति राजा रघुवंशी की लाश को बरामद कर लिया गया लेकिन पत्नी सोनम अब भी लापता थी। तभी एक दिन सोनम खुद सामने आई और इस तरह उनसे चौंका देने वाले हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस को मालूम चला कि पति राजा की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी सोनम ने अपने आशिक राज और कुछ अन्य लोगों के साथ की है। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में कई और लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरे हत्याकांड की तहकीकात अभी भी एमपी और मेघालय की पुलिसकर रही है। इस हत्याकांड की जांच को पुलिस ने ‘ऑपरेशन हनीमून’ का नाम दिया है।
लेकिन इस बीच राजस्थान के राजसमंद जिले में भी इसी तरह का एक और मामला सामने आया है जिसमें बीवी ने आशिक के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत की नींद सुला दिया।
Rajsamand Sher Singh Murder Case Solved: दरअसल कुछ दिन पहले राजस्थान में राजसमंद जिले के कांकरोली थाना पुलिस को प्रतापपुरा ब्रिज के पास सड़क पर एक लाश मिली थी। प्रथम दृष्टया घटना सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा था लेकिन जब मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो पुलिस भी चौंक गई। शख्स की हत्या कर उसकी लाश सड़क पर फेंक दी गई थी। ऐसा सम्भवतः हत्या की वारदात को छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए किया गया था।
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि, लाश किसी शेरसिंह नाम के शख्स की है। पुलिस ने उसके पत्नी से जब पूछताछ की तो पूरे साजिश का भंडाफोड़ हो गया। पत्नी प्रमोद कंवर ने बताया कि उसने अपने प्रेमी और दो और लोगों के साथ मिलाकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
Rajsamand Sher Singh Murder Case Solved: पत्नी प्रमोद कंवर के मुताबिक़ शादी के बाद भी उसका किसी रामसिंह नाम के युवक के साथ प्रेम संबंध था जबकि पति शेरसिंह के साथ उसके संबंध मधुर नहीं थे। इसी के चलते उसने प्रेमी रामसिंह के साथ हत्या की साजिश रची और शेरसिंह को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। फ़िलहाल पुलिस ने पत्नी प्रमोद कंवर, प्रेमी रामसिंह और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
शेर सिंह हत्याकांड के घटनाक्रम का खुलासा और दो आरोपी गिरफ्तार
कांकरोली थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुए हत्याकांड में आज पुलिस ने हत्या करने की घटना के खुलासे के साथ दो लोगो को हिरासत में लेने की जानकारी दी है#rajsamand #rajsamandnews #rajsamandupdates #rajsamandblog pic.twitter.com/uhBOEkVW8N— Rajsamand Express (@RajsmdExpress) June 26, 2025
#कांकरोली राजसमंद के कांकरोली थाना पुलिस द्वारा विगत दिनों हुए शेर सिंह हत्याकांड मामले में खुलासा करते हुए हत्या में शामिल मृतक की पत्नी को किया गिरफ्तार, इससे पूर्व हत्या में शामिल मुख्य आरोपी राम सिंह सहित 2 अन्य की हो चुकी है गिरफ्तारी #rajsamandpolice @IgpUdaipur pic.twitter.com/LBOiBR6ZWg
— Rajsamand Police (@RajsamandPolice) July 3, 2025