Korba-Darri Bridge Road Accident

कोरबा: घटनास्थल पर पहुंची सांसद, प्रकट की संवेदना, कार-ट्रेलर की टक्कर में हुई है तीन युवाओं की मौत

Edited By :   Modified Date:  July 2, 2023 / 07:56 PM IST, Published Date : July 2, 2023/7:55 pm IST

कोरबा : कोरबा-दर्री मार्ग पर हसदेव नदी के ऊपर नया पुल के रास्ते में शनिवार- रविवार की मध्य रात्रि हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार शहर के तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। (Korba-Darri Bridge Road Accident) कोरबा प्रवास पर चल रहीं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत को आज सुबह जैसे ही इस हृदय विदारक घटना की जानकारी हुई, वह दुर्घटना स्थल पहुंचीं।

CG: केजरीवाल और भगवंत मान के दौरे पर कांग्रेस का निशाना, कहा ‘जिस हालत में आये वैसे ही वापिस हो जायेंगे’

उन्होंने अधिकारियों से दुर्घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए हादसे में मृतकों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को सबल प्रदान करने भगवान से प्रार्थना की है, उन्होंने कहा कि सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी और ठोस कार्य किए जाने की जरूरत है।

नवा रायपुर में बाइकर्स का आतंक, बेखौफ होकर सड़कों पर करते हैं खतरनाक स्टंट…देखें Video

बता दें कि इस हादसे में यश गोयल पिता मनोज अग्रवाल 28 वर्ष निवासी एसएस ग्रीन कोरबा, दीपक सिंह पिता सदानंद सिंह 22 वर्ष निवासी राताखार, रुपेश गोयल पिता श्याम गोयल 28 वर्ष निवासी डीडीएम रोड कोरबा की मौत हुई है, (Korba-Darri Bridge Road Accident) साँसद ज्योत्सना महंत के साथ कॉंग्रेस नेत्री श्रीमती उषा तिवारी, श्रीमती सपना चौहान ,श्रीमती रूपा मिश्रा, साँसद प्रतिनिधि किरण चौरसिया उपस्थित रहे !

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

धीरज दुबे