Koria News: बदहाल व्यवस्था का खामियाजा भुगत रही आम जनता, ऐसी समस्याओं का कर रही सामना
बदहाल व्यवस्था का खामियाजा भुगत रही आम जनता, ऐसी समस्याओं का कर रही सामना The general public is facing the brunt of the bad system
People are getting upset due to lack of proper arrangement of public toilets and drinking water
The general public is facing the brunt of the bad system: कोरिया। नवीन जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में संचालित कई शासकीय कार्यालयों के आसपास सार्वजनिक शौचालय और पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं होने से यहां काम के लिए आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर महिलाओं को ज्यादा परेशानी हो रही है और उन्हें यहां-वहां शौच के लिए भटकना पड़ता है।
READ MORE: दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक मामले में बड़ा खुलासा, जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात
मनेंद्रगढ़ में एसडीएम कार्यालय के आसपास तहसील जनपद पंचायत महिला बाल विकास विभाग और लोक सेवा केंद्र का कार्यालय संचालित है, जिसमें प्रतिदिन शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने कार्य के लिए आते है। मगर यहां आवश्यक सुविधा शौचालय और पेयजल की सुविधा न होने के कारण लोगों के साथ-साथ यहां कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस परिसर में एक सार्वजनिक शौचालय है, जिसकी स्थिति इतनी खराब है कि कोई व्यक्ति उसका उपयोग ही नहीं कर सकता।
READ MORE: नाबालिग से होटल में किया दुष्कर्म, फिर रेल्वे स्टेशन में ले जाकर ऐसा काम करने की फिराक में था आरोपी
पेयजल सुविधा की बात करें तो पूरे परिसर में एक भी वाटर कूलर तक नहीं है। वर्षों पहले लगाया गया वाटर कूलर छतिग्रस्त हो चुका है, जिसके कारण इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में एसडीएम अभिषेक कुमार ने जल्द ही पेयजल और शौचालय की उचित व्यवस्था करने की बात कही। IBC24 से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट

Facebook



