Korea News: रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल, इस काम के एवज में ग्रामीण से ले रहा था पैसे
Video of Patwari taking bribe of five thousand rupees in Korea goes viral रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल, इस काम के एवज में ग्रामीण से ले रहा था पैसे
PWD officer arrested taking bribe
कोरिया। छत्तीसगढ़ में महिला पटवरी के द्वारा रिश्वत मांगने के ऑडियो के बाद अब एक और पटवरी का रिश्वत मांगते हुए वीडियों वायरल हुआ है। इस वीडियो में पटवारी पैसे लेते नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पटवारी बाल्मीकि मिश्रा बैकुंठपुर के हल्का नंबर 9 में पदस्थ हैं। वहीं, पटवारी ग्रामीण को कई दिनों से पैसों के लिए परेशान कर रहा था।
READ MORE: IBC24 की खबर का बड़ा असर.. यूरिया की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं, कलेक्टर ने दिए निर्देश
पटवारी पर आरोप है कि जमीन के एक काम के बदले में पटवारी बाल्मीकि ने ग्रामीण से 5 हजार की रिश्वत ली। कुछ ही सैकेंड के वीडियो देखा जा सकता है कि पटवारी चेयर पर बैठे हुए है और ग्रामीण 5 हजार निकाल कर उसे दे रहा है। रूपए मिलने के बाद पटवारी उस रकम को अपने जेब में रखते हुए भी दिख रहे हैं।

Facebook



