Kumari Selja Spoke to Media: प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद कुमारी सैलजा ने मीडिया से की चर्चा, बताई हार की वजह!
प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद कुमारी सैलजा ने मीडिया से की चर्चा, बताई हार की वजह! Kumari Selja Spoke to Media
Kumari Selja Spoke to Media
नई दिल्ली। Kumari Selja Spoke to Media छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली कारारी हार के बाद आज प्रभारी सैलजा ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘इस चुनाव के बारे में समीक्षा की अपने विचार रखें, बहुत ही स्पष्ट रूप से सब ने अपने अपने व्यूज यहां पर दिए। उन्होंने कहा कि ये बात जरूर है कि हम चुनाव हारे लेकिन साथ में ये बात मैं कहूंगी कि चाहे वो नेशनल मीडिया हो या चाहे रिजनल मीडिया हो, कोई भी ऐजेंसी हो हर एक ने कहा था कि हम चुनाव जीतने जा रहे हैं और कही किसी हद तक आप सही साबित भी हुए, क्योंकि हमारा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ।’
Kumari Selja Spoke to Media ‘हमारा वोट प्रतिशत पिछले बार के मुकाबले में उतना ही रहा है जो कि कोई छोटी बात नहीं होती। पांच साल सरकार में रहने के बाद वोट प्रतिशत बरकार रहना एक बहुत बड़ी बात होती है एक बहुत बड़ी उपलल्धि होती है और इसी कारण से हमे विश्वास था हमें भरोसा था कि हमारी सरकार ने जो काम किया। हमारी सरकार ने जो नतीजा लेकर आए वो जमीनी स्तर हमने देखा है।’
“हार की डिटेल एनालिसिस किया जाएगा। कुछ एरिया में कमज़ोरी रही, जहां कमियां थी आने वाले समय में उसे ठीक करेंगे।” वहीँ सैलजा ने लोकसभा चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा सीटें छत्तीसगढ़ से जीत कर आने की बात कही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा “हर एक सर्वे ने कहा था कि हम (कांग्रेस) छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने जा रहे हैं। 5 साल तक सरकार में रहने के बाद वोट प्रतिशत में कमी न आना एक बड़ी उपलब्धि है। हमने लोगों का विश्वास हासिल किया है, हमने लोगों का भरोसा भी जीता। हम निराश तो हुए हैं लेकिन हताश नहीं हुए। इस हार के कई कारण हैं जिनकी हम समीक्षा कर रहे हैं..!”
#WATCH हैदराबाद: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, “…हर एक सर्वे ने कहा था कि हम(कांग्रेस) छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने जा रहे हैं… 5 साल तक सरकार में रहने के बाद वोट प्रतिशत में कमी न आना एक बड़ी उपलब्धि है… हमने लोगों का विश्वास हासिल किया है… हमने लोगों का… https://t.co/vQDAZcQzdn pic.twitter.com/qVuraFS9Lh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2023

Facebook



