Mahasamund SP Change: बदले गए छत्तीसगढ़ के इस जिले के एसपी! अब IPS प्रभात कुमार संभालेंगे पुलिस की कमान, आशुतोष सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव

बदले गए छत्तीसगढ़ के इस जिले के एसपी! Mahasamund SP Change: Now IPS Prabhat Kumar will take charge of the police

Mahasamund SP Change: बदले गए छत्तीसगढ़ के इस जिले के एसपी! अब IPS प्रभात कुमार संभालेंगे पुलिस की कमान, आशुतोष सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव

Mahasamund SP Change. Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: December 15, 2025 / 09:08 pm IST
Published Date: December 15, 2025 9:08 pm IST

रायपुर। Mahasamund SP Change छत्तीसगढ़ कैडर के IPS अफसर आशुतोष सिंह को राज्य सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर केंद्र के लिए रिलीव कर दिया है। आशुतोष सिंह वर्तमान में महासमुंद जिले में बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनकी जगह अब 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभात कुमार को महासमुंद का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

 Mahasamund SP Change बता दें कि आशुतोष सिंह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रतिनियुक्ति पर गए हैं। वहीं प्रभात कुमार इससे पहले राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर फील्ड ट्रेनिंग के लिए उनकी पोस्टिंग रायगढ़ जिले में हुई। रायगढ़ में वे कोतरारोड़ थाना प्रभारी रहे। रायगढ़ के बाद दुर्ग जिले में सीएसपी छावनी के पद पर पदस्थ रहे। दुर्ग के बाद एडिशनल एसपी सुकमा रहे। प्रभात कुमार नारायणपुर जिले के एसपी भी रह चुके हैं।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:-

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।