CG Raigarh Plant Accident: रायगढ़ के प्लांट में बड़ा हादसा, फर्नेस ब्लास्ट में 3 मजदूर गंभीर रुप से झुलसे, दो को किया गया रायपुर रेफर
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ प्लांट में बड़ा हादसा NRVS फैक्ट्री में सुबह फर्नेस ब्लास्ट होने से 3 मजदूर झुलस गए । एक मजदूर गंभीर है, वहीं दो मजदूरों का इलाज जारी है ।
CG Raigarh Plant Accident
- एनआरवीएस प्लांट में भयानक फर्नेस ब्लास्ट
- तीन मजदूर झुलसे, एक की हालत गंभीर
- रायगढ़ से रायपुर रेफर हुआ गंभीर मजदूर
रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के हिसाब से पूरा मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। NRVS फैक्ट्री में सुबह फर्नेस ब्लास्ट होने से 3 मजदूर झुलस गए। मामले की जानकारी प्लांट के अधिकारियों को मिलते ही तीनों मजदूरों को तत्काल जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक मजदूर गंभीर है। वहीं दो मजदूरों का इलाज जारी है।
कैसे हुआ हादसा?
CG Raigarh Plant Accident मिली जानकारी के अनुसार तराईमाल स्थित NRVS प्लांट में हर दिन की तरह काम चल रहा था। इसी दौरान सुबह तकरीबन 7 बजे SMS में अचानक से तेज ब्लास्ट हुआ, जहां यूपी आजमगढ़ का रहने वाला रामनारायण यादव और दो अन्य मजदूर काम कर रहे थे। ब्लास्ट की वजह से रामनारायण यादव के साथ दोनों मजदूर उसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए। घटना से अन्य मजदूरों के बीच हड़कंप मच गया।
CG Raigarh Plant Accident घटना की जानकारी मजदूरों ने प्लांट के अधिकारियों को दी, जिसके तुरंत बाद ही तीनों मजदूरों को तत्काल जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। यूपी आजमगढ़ के रहने वाले रामनारायण यादव की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया है। वहीं दो अन्य मजदूरों का इलाज जारी है।

Facebook



