Kurnool Bus Fire Accident Reason: 20 की मौत, 11 लाशों की पहचान पूरी.. बाइक से टकराई थी बस, लीक हुए पेट्रोल से बस में लगी थी भीषण आग, नहीं खुला दरवाजा

एक निजी ट्रैवल कंपनी की वोल्वो बस, जिसमें 41 लोग सवार थे, हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी, जब वह कुरनूल के कल्लूर मंडल में चिन्नाटेकुर के पास पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घायलों को इलाज के लिए कुरनूल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Kurnool Bus Fire Accident Reason: 20 की मौत, 11 लाशों की पहचान पूरी.. बाइक से टकराई थी बस, लीक हुए पेट्रोल से बस में लगी थी भीषण आग, नहीं खुला दरवाजा

Kurnool Bus Fire Accident Reason || image- Mudit Jain twitter

Modified Date: October 24, 2025 / 11:09 am IST
Published Date: October 24, 2025 9:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • बस में आग से 20 यात्रियों की मौत
  • हादसे के वक्त यात्री सो रहे थे
  • राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया गहरा शोक

Kurnool Bus Fire Accident Reason: कुरनूल: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में 41 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में आग लग गई, जिससे बस में सवार 41 में से कम से कम 20 यात्रियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी जिसके बाद बस में आग लग गई।

11 शवों की कर ली गया पहचान

कुरनूल की जिला कलेक्टर ए. सिरी ने बताया कि कुल 11 शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि बाकी नौ शवों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार तड़के 3:00 बजे से 3:10 बजे के बीच हुई। डीसी सिरी ने कहा, “बस में दो ड्राइवरों समेत कुल 41 लोग सवार थे। एक बाइक बस के नीचे फंस गई। हादसे के बाद बाइक से पेट्रोल लीक हो गया और उसमें आग लग गई। 41 लोगों में से हमने 21 यात्रियों का पता लगा लिया है, वे सुरक्षित हैं। बस से 11 शव निकाले गए हैं। 21 लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है। हमें बाकी 9 शवों के बारे में पुष्टि करनी है।”

सो रहे थे बस यात्री, तभी लगी आग

Kurnool Bus Fire Accident Reason: उन्होंने आगे बताया कि दुर्घटना के बाद बस के दरवाज़े नहीं खुल पाए। हालाँकि, डीसी ने बताया कि दो ड्राइवर आग से बच निकलने में कामयाब रहा। डीसी सिरी ने कहा, “यह घटना देर रात हुई और यात्री सो रहे थे। दुर्घटना के बाद बस के तार काट दिए गए थे और बस के दरवाज़े नहीं खुले। हम मामले की जाँच कर रहे हैं। दोनों ड्राइवर आग से बच गए। यात्री हैदराबाद से आ रहे थे और हम मृतक के परिवार के सदस्यों का पता लगा रहे हैं। हमने मदद के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।”

एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद कांच तोड़ने के लिए कोई सुरक्षा हथौड़ा नहीं था। अधिकारी ने कहा, “बस एक बाइक से टकरा गई, उसे घसीटती हुई ले गई और बाइक का पेट्रोल लीक हो गया, जिससे आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद शीशे तोड़ने के लिए कोई सेफ्टी हैमर नहीं थे। बाइक से टक्कर के बाद बस चालक ने बस नहीं रोकी। बस के डीज़ल टैंक में आग नहीं लगी, लेकिन बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हम मामले की जाँच कर रहे हैं।”

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार सुबह आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में आज तड़के एक बस में लगी भीषण आग में कम से कम 20 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया।
यात्री हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक निजी बस में 41 लोगों को लेकर यात्रा कर रहे थे, जब कुरनूल के कल्लूर मंडल में चिन्नाटेकुर के पास यह बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट किया, “आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस में आग लगने की दुखद घटना में लोगों की जान जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”

Kurnool Bus Fire Accident Reason: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने कहा कि बस में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से उन्हें गहरा दुख हुआ है। कुमार ने एक्स पर लिखा, “कुरनूल के पास हैदराबाद-बेंगलुरु रूट पर बस में लगी भीषण आग से बेहद दुखी हूँ। 20 से ज़्यादा निर्दोष यात्रियों की इस भयावह घटना में जान जाने का विचार ही दिल दहला देने वाला है। मेरी प्रार्थनाएँ पीड़ितों के परिवारों और घायलों के साथ हैं। कोई भी शब्द उनके दर्द को कम नहीं कर सकता, लेकिन हर संभव मदद बिना किसी देरी के उन तक पहुँचनी चाहिए।”

सीएम ने कहा, ‘हर संभव मदद करेंगे’

एक निजी ट्रैवल कंपनी की वोल्वो बस, जिसमें 41 लोग सवार थे, हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी, जब वह कुरनूल के कल्लूर मंडल में चिन्नाटेकुर के पास पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घायलों को इलाज के लिए कुरनूल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि उनकी सरकार घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “कुरनूल जिले के चिन्ना टेकुर गाँव के पास हुई भीषण बस आग दुर्घटना के बारे में जानकर मुझे गहरा सदमा पहुँचा है। मेरी हार्दिक संवेदनाएँ उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।”

इन्हें भी पढ़ें:

यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव, सबको साथ लेकर बनाऊंगा ‘नया बिहार’: तेजस्वी

नीतीश का तेजस्वी पर कटाक्ष: बिहार के लोग जानतें हैं कि किसने किया असली काम


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown