Bilaspur News: कांग्रेस नेता के दफ्तर में फायरिंग पर बड़ा अपडेट, हिरासत में लिए गए दर्जनभर लोग, सामने आयी रंजिश की वजह

Bilaspur firing News: दर्जनभर संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के आधार पर वारदात से जुड़े सभी आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। इसके लिए अलग- अलग 6 टीमें एक्टिव हैं।

Bilaspur News: कांग्रेस नेता के दफ्तर में फायरिंग पर बड़ा अपडेट, हिरासत में लिए गए दर्जनभर लोग, सामने आयी रंजिश की वजह
Modified Date: October 29, 2025 / 04:25 pm IST
Published Date: October 29, 2025 4:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा
  • चार अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ की फायरिंग
  • मामले में मुख्य आरोपियों तक पहुंचने का दावा

बिलासपुर: Bilaspur firing News, बिलासपुर के मस्तूरी में हुई गोलीकांड की घटना में पुलिस को बड़ी लीड मिली है। पुलिस ने मामले में दर्जनभर संदेहियों को हिरासत में लिया है। पुलिस की 6 टीमें मामले की जांच कर रही हैं। पुराने रंजिश, जमीन विवाद व वर्चस्व की लड़ाई को घटना के पीछे का कारण माना जा रहा है।

पुलिस जल्द मामले में मुख्य आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रही है। SSP के मुताबिक जांच में महत्वपूर्ण लीड मिले हैं। दर्जनभर संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के आधार पर वारदात से जुड़े सभी आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। इसके लिए अलग- अलग 6 टीमें एक्टिव हैं। जल्द मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

read more:  BIjapur News: बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों का होगा बड़ा सरेंडर, एक साथ करीब 50 नक्सली CRPF और पुलिस के सामने करेंगे आत्मसमर्पण

 ⁠

कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा

हालांकि, घटना के बाद अब इसपर सियासत भी गरमाने लगी है। कांग्रेस ने घटना के बहाने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा है। कांग्रेस विधायक का कहना है, बीजेपी सरकार में आम जनता, जनप्रतिनिधि कोई सुरक्षित नहीं है। बालिका, महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं। दिनदहाड़े गोली चल रही है। सरकार अपराधियों पर कार्रवाई छोड़ उन्हें संरक्षण देने में लगी हुई है। गृहमंत्री केवल बस्तर से नक्सली खत्म करने में लगे हुए हैं, प्रदेश की कानून व्यवस्था से उनको कोई मतलब नहीं रह गया है।

read more:  ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ‘बड़ी संख्या में आतंकवादियों’ को मार गिराया गया: राजनाथ सिंह

बाइक सवार चार अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की

गौरतलब है कि, मंगलवार शाम मस्तूरी में जनपद उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता नितेश सिंह ठाकुर के ऑफिस पर बाइक सवार चार अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। फायरिंग में भाजपा नेता के ससुर व एक अन्य को गोली लगी है, जिनका अपोलो में उपचार चल रहा है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com