बलरामपुर में किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार
बलरामपुर में किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार
बलरामपुर (उप्र), 24 नवंबर (भाषा) बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र में एक किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विशाल पाण्डेय ने बताया कि रेहरा थाना क्षेत्र के निवासी निवासी एक व्यक्ति ने सूचना दी कि रविवार को उनकी 13 वर्षीय बेटी को गांव का ही निवासी राम महेश टॉफी एवं पैसे का लालच देकर पास के जंगल में ले गया और उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही मामला दर्ज कर आरोपी राम महेश को बजहा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी

Facebook



