Vande Bharat: कोयला खदान… जोरदार घमासान! जमीन अधिग्रहण.. छिड़ा विरोध का रण, पथराव का जवाब आंसू गैस के गोले, देखें वीडियो

Ambikapur Amera Coal Mines: कोयला खदान... जोरदार घमासान! जमीन अधिग्रहण.. छिड़ा विरोध का रण, पथराव का जवाब आंसू गैस के गोले, देखें वीडियो

Vande Bharat: कोयला खदान… जोरदार घमासान! जमीन अधिग्रहण.. छिड़ा विरोध का रण, पथराव का जवाब आंसू गैस के गोले, देखें वीडियो

Ambikapur Amera Coal Mines/Image Source: IBC24


Reported By: Abhishek Soni,
Modified Date: December 3, 2025 / 11:57 pm IST
Published Date: December 3, 2025 11:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • खदान विस्तार पर हिंसा
  • ग्रामीणों का पथराव
  • पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस

अंबिकापुर: Ambikapur Amera Coal Mines: अंबिकापुर के अमेरा कोल खदान के विस्तार का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। आज तो नौबत पथराव, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने तक आ गई। ग्रामीण और SECL प्रबंधन आमने-सामने आ गए। दिनभर क्या हुआ, इस रिपोर्ट में देखिए।

अम्बिकापुर की जमीन पर टकराव (SECL coal mine protest)

पत्थरबाजी… जवाब में आंसू गैस के गोले। ये तस्वीर है सरगुजा जिले के अमेरा ओपनकास्ट कोल माइंस की। इस खदान का विस्तार किया जा रहा है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। बुधवार को पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में ASP, थाना प्रभारी सहित करीब 25 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस झड़प में 12 से ज्यादा ग्रामीण भी घायल हुए। हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। ग्रामीणों का कहना है कि हमें गोली भी मार दो, तो हम जमीन नहीं देंगे। वे अपनी जमीन देने के लिए तैयार नहीं हैं।

 ⁠

पथराव, लाठीचार्ज और आंसू गैस में दिनभर…(Coal mine land dispute)

Ambikapur Amera Coal Mines: प्रशासन के मुताबिक, अमेरा खदान के लिए जमीन अधिग्रहण का काम 2016 में हो चुका है। जमीन अधिग्रहण के बाद 2016 में मुआवजे का वितरण भी किया जा चुका है। कुछ ग्रामीणों ने अब भी मुआवजा नहीं लिया है और जमीन देने का विरोध कर रहे हैं। इधर कांग्रेस सीधे भाजपा सरकार पर आरोप लगा रही है। प्रशासन और ग्रामीणों के बीच विवाद के बाद अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।