प्रशासन से बगैर पूछे निजी स्कूलों ने लिया बड़ा फैसला, निर्धारित समय में नहीं खुलेंगे स्कूल…
प्रशासन से बगैर पूछे निजी स्कूलों ने लिया बड़ा फैसला : Private schools took a big decision without asking the administration
School Student will Study Through Online Method
मनेंद्रगढ़ । सरकार से बिना पूछे निजी स्कूलों ने बड़ा फैसला लिया है। तापमान में गिरावट के चलते निजी स्कूलों ने स्कूल खुलने की टाइमिंग बदल दी है। सुबह चलने वाली सर्द हवाओं के चलते उन्होंने ये फैसला लिया है।
निजी स्कूलों के इस फैसले से पालक काफी खुश दिखाई दे रहे है। हालांकि अभी तक इस संबंध में प्रशासन की ओर से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। राज्य के इस इलाके में सर्दी के मौसम में काफी ठंडी पड़ती है।

Facebook



