विधायक ने एसपी को बताया दंगा फैलाने वाला पुलिस अधीक्षक, राष्ट्रीय राजमार्ग में दिया धरना, जानें क्या है मामला

MLA Brihaspati Singh : शहर के बस स्टैंड में बीती रात अंबिकापुर से पहुंचे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दो युवकों व भाजपा नेता के घर में

विधायक ने एसपी को बताया दंगा फैलाने वाला पुलिस अधीक्षक, राष्ट्रीय राजमार्ग में दिया धरना, जानें क्या है मामला

MLA Brihaspati Singh

Modified Date: February 16, 2023 / 07:57 pm IST
Published Date: February 15, 2023 6:15 pm IST

बलरामपुर : MLA Brihaspati Singh : शहर के बस स्टैंड में बीती रात अंबिकापुर से पहुंचे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दो युवकों व भाजपा नेता के घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में आज क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह थाने के सामने धरना पर बैठ गए। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व उन्हें हथकड़ी पहनाकर शहर में घुमाने की मांग करते हुए विधायक ने यह धरना दिया।

यह भी पढ़ें : क्या फहाद अहमद से निकाह के बाद Swara Bhaskar ने कबूल लिया इस्लाम ? सोशल मीडिया में कटा बवाल… 

एसपी मोहित गर्ग पर विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

MLA Brihaspati Singh : विधायक बृहस्पत सिंह ने जिले के एसपी मोहित गर्ग पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं और एसपी को दंगा फैलाने वाला एसपी कह दिया है। विधायक ने कहा कि कवर्धा में भी इसी पुलिस अधीक्षक ने दंगा फैलाया था और बलरामपुर में भी यही हालात है। उन्होंने कहा कि अंबिकापुर से असामाजिक तत्व बलरामपुर पहुंचकर एक स्थानीय व्यक्ति के सहयोग से 2 पटवारी व स्थानीय लोगों के अलावा घर में घुसकर लोगों से मारपीट की है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक ने कहा कि इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और लोगों के मन से इन आरोपियों का भय खत्म हो इसलिए उन्हें हथकड़ी पहनाकर पूरे शहर में उनका जुलूस निकालना चाहिए।

 ⁠

यह भी पढ़ें : फेमस अभिनेत्री का निधन, 70 के दशक में थी लाखों ‘दिलों की रानी’ कभी नहीं दी न्यूड फोटोज

धरने के कारण चरमराई यातायात व्यवस्था

MLA Brihaspati Singh : विधायक थाना के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में धरना पर बैठ गए थे इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई और उनके साथ लगभग 500 की संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापारियों ने भी अपना समर्थन दिया और दुकानों को बंद रखा। विधायक ने कहा कि अंबिकापुर से दो युवक आए हुए थे। वह एक शादी समारोह में आए हुए थे और उन्होंने शादी समारोह में भी तोड़फोड़ की और फिर पूरे शहर में इस तरह का उत्पात मचाया विधायक ने कहा कि आरोपियों ने अपने पास धारदार हथियार भी रखे हुए थे। वहीं उन्होंने पुलिस पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.