फेमस अभिनेत्री का निधन, 70 के दशक में थी लाखों ‘दिलों की रानी’ कभी नहीं दी न्यूड फोटोज

फेमस अभिनेत्री का निधन, 70 के दशक में थी लाखों 'दिलों की रानी' कभी नहीं दी न्यूड फोटोज! Famous Actress Passes Away

  •  
  • Publish Date - February 16, 2023 / 05:19 PM IST,
    Updated On - February 16, 2023 / 06:19 PM IST

Actor Harish Pangan passed away

न्यूयॉर्क: Famous Actress Passes Away “वन मिलियन इयर्स बीसी” और “फैथम” जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के जरिये 1960 और 70 के दशक में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री रैक्वेल वेल्च का निधन हो गया। वह 82 वर्ष की थीं।

Read More: बस से टक्कर के बाद ऑटो के उड़े परखच्चे, चार महिलाओं की मौत, कांप उठी देखने वालों की रूह

Famous Actress Passes Away टैलेंट एजेंसी इनोवेटिव आर्टिस्ट्स से जुड़े उनके एजेंट स्टीफन लामान्ना के मुताबिक सक्षिप्त बीमारी के बाद वेल्च का बुधवार की सुबह निधन हो गया। वेल्च 1966 में आई ‘वन मिलियन इयर्स बीसी’ में बिकिनी पहने पर्दे पर नजर आईं तो लोगों ने उनके इस अंदाज को काफी सराहा।

Read More: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में अर्जी लगाने आई महिला की मौत, ‘8 महीने पहले चमत्कार से हुई थी जिंदा’ पति ने किया दावा

उनके सौंदर्य ने पॉप संस्कृति का ध्यान आकर्षित किया और प्लेबॉय पत्रिका ने उन्हें 70 के दशक में लाखों “दिलों की रानी” करार दिया था जबकि उन्होंने पत्रिका के लिए कभी निर्वस्त्र तस्वीर नहीं दी। उन्होंने ‘द थ्री मस्कटीयर्स’ के लिये गोल्डन ग्लोब खिताब भी जीता था।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक