100 से ज्यादा नाराज सरपंच देंगे सामूहिक इस्तीफा, इस वजह से लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है वजह
100 से ज्यादा नाराज सरपंच देंगे सामूहिक इस्तीफा, इस वजह से लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है वजह! More than 100 sarpanch will resign
Kawardha News
बिलासपुर। More than 100 sarpanch will resign जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, यहां 100 से ज्यादा सरपंच ने सामूहिक इस्तीफा देने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में कामकाज को लेकर सभी सरपंच नाराज चल रहे हैं। जिसकी वजह से वे कलेक्टर के पास इस्तीफा देने का ऐलान किया है।
Read More: फिर बढ़ यमुना नदी का जल स्तर, बाढ़ से बेहाल दिल्ली-NCR, आज हो सकती है मूसलाधार बारिश
More than 100 sarpanch will resign जानकारी के अनुसार, तखतपुर विस क्षेत्र के सरपंच लामबंद हुए। जिसके बाद अब कलेक्टर के पास इस्तीफा देने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि सभी सरपंच स्वीकृत विकासकार्यों को पंचायत के माध्यम से नहीं कराने से नाराज चल रहे हैं।

Facebook



