साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में नड्डा होंगे शामिल
साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में नड्डा होंगे शामिल
रायपुर, 21 दिसंबर (भाषा) भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में सोमवार को विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘जनादेश पर्व’ में भाग लेंगे। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि नड्डा दोपहर लगभग 1:30 बजे जांजगीर के खोखरा पुलिस मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और इस दौरान जनता को पिछले दो वर्षों में राज्य सरकार की उपलब्धियों और छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए किए गए प्रमुख निर्णयों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
अधिकारी ने कहा कि साय के नेतृत्व वाली सरकार ने 13 दिसंबर को दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है।
भाषा शफीक देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



