कांग्रेस की नीतियों की वजह से छत्तीसगढ़, अन्य राज्यों में नक्सलवाद को बढ़ावा मिला: मोदी

कांग्रेस की नीतियों की वजह से छत्तीसगढ़, अन्य राज्यों में नक्सलवाद को बढ़ावा मिला: मोदी

कांग्रेस की नीतियों की वजह से छत्तीसगढ़, अन्य राज्यों में नक्सलवाद को बढ़ावा मिला: मोदी
Modified Date: March 30, 2025 / 07:16 pm IST
Published Date: March 30, 2025 7:16 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

बिलासपुर, 30 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसकी नीतियों की वजह से छत्तीसगढ़ समेत देश के अनेक राज्यों में नक्सलवाद को बढ़ावा मिला।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज छत्तीसगढ़ में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

 ⁠

उन्होंने जिले के मोहभट्ठा गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बीते दशकों में कांग्रेस की नीतियों की वजह से छत्तीसगढ़ समेत देश के अनेक राज्यों में नक्सलवाद को बढ़ावा मिला। देश में जहां-जहां अभाव रहा, जो-जो क्षेत्र विकास से पीछे रहे, वहां-वहां नक्सलवाद फलता फूलता रहा। लेकिन जिस दल ने 60 साल सरकार चलाई उसने क्या किया। उसने ऐसे जिलों को पिछड़ा घोषित कर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के नौजवानों की अनेक पीढ़ियां खप गईं, अनेक माताओं ने अपने लाडले खो दिए, अनेक बहनों ने अपने भाई खो दिए। उन्होंने कहा, ‘‘उस समय की सरकारों की यह उदासीनता आग में घी डालने जैसी थी। आपने तो खुद सहा है, देखा है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में कितने ही जिलों में सबसे पिछड़े आदिवासी परिवार रहते हैं। कांग्रेस सरकार ने उनकी कभी सुध नहीं ली। हमने (राजग सरकार ने) गरीब आदिवासियों के घरों में शौचालय बनाने की चिंता की, स्वच्छ भारत अभियान चलाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने गरीब आदिवासियों के इलाज की चिंता की, पांच लाख तक मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान भारत योजना शुरू की। हमने आपके लिए सस्ती दवाओं की चिंता की, 80 प्रतिशत छूट देने वाले ‘पीएम जन औषधि केंद्र’ खोले।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जो लोग सामाजिक न्याय पर झूठ बोलते हैं उन्हीं लोगों ने आदिवासी समाज को भुला रखा था। इसलिए तो मैं कहता हूं जिसको किसी ने नहीं पूछा उसको मोदी पूजता है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘आज ‘डबल इंजन’ सरकार में छत्तीसगढ़ की स्थिति तेजी से बदल रही है। जब सुकमा जिले के स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिलता है तो नया विश्वास जगता है। जब कई सालों बाद दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य केंद्र फिर से शुरू होता है नया विश्वास जगता है। ऐसे ही प्रयासों के कारण नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थाई शांति का नया दौर नजर आ रहा है।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत तीन लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश के दौरान कहा, ‘‘गरीब परिवारों के सिर पर पक्की छत आप सभी की वजह से संभव हो पाई है। यह मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया।’’

राज्य में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ के लाखों परिवारों का पक्के घर का सपना पहले की सरकारों ने फाइलों में गुम कर दिया था, तब हमने गारंटी दी थी कि यह सपना हमारी सरकार पूरा करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए (मुख्यमंत्री) विष्णु देव जी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख घर बनाने का निर्णय लिया गया, आज उसमें से तीन लाख घर बनकर तैयार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज नवरात्रि के शुभ दिन पर छत्तीसगढ़ के तीन लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं, मैं इन सभी परिवारों को एक नए जीवन के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं।’’

उन्होंने कहा कि जब लाखों की संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनते हैं तब उस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं तथा वहां का स्थानीय व्यापार भी बढ़ता है।

मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भर्ती परीक्षाओं में घोटाले करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की सरकार में यहां भर्ती परीक्षा में भी खूब घोटाले हुए हैं। भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर जांच का आदेश दिया और हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं आयोजित करा रही है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ईमानदार प्रयासों का नतीजा है कि भाजपा पर जनता का भरोसा बढ़ता जा रहा है तथा विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव में भी यहां भाजपा का परचम लहराया है।

मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो रहे हैं और यह वर्ष छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है, संयोग से यह साल अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम विकास की योजनाओं को छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक ले जा रहे हैं। आप देखिए यहां दूर से दूर के आदिवासी क्षेत्रों में भी अच्छी सड़क पहुंच रही हैं। कई इलाकों में पहली बार ट्रेन पहुंच रही है। कहीं पहली बार बिजली पहुंच रही है। कहीं पाइप से अपनी पहली बार पानी पहुंच रहा है। कहीं मोबाइल टावर पहली बार लग रहा है। नए स्कूल कॉलेज अस्पताल बना रहे हैं। यानी हमारे छत्तीसगढ़ की तस्वीर भी बदल रही है और तकदीर भी बदल रही है।’’

उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा, ”यदि कांग्रेस की तरह मन और मस्तिष्क में बेईमानी भरी हो बड़े से बड़ा खजाना भी खाली हो जाता है। यही स्थिति हमने कांग्रेस के शासन के दौरान देखी है। इसके कारण आदिवासी अंचलों तक विकास नहीं पहुंच पाया।’’

मोदी ने कहा, ‘‘हमारे सामने कोयले का उदाहरण है। छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ी मात्रा में कोयला है, लेकिन यहां जरूरत भर की बिजली नहीं मिल पाती थी। कांग्रेस के समय में बिजली की हालत खस्ता थी। यहां बिजली के कारखाने पर उतना काम नहीं किया गया। आज हमारी सरकार यहां नए बिजली कारखाने लगा रही है। हम यहां सौर ऊर्जा से बिजली बनाने पर भी बहुत अधिक जोर दे रहे हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि नेक नीयत का एक और उदाहरण गैस पाइपलाइन भी है और पहले जो सरकार सत्तारूढ़ थी उसने गैस पाइपलाइन पर जरूरी खर्च भी नहीं किया।

मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार यहां गैस पाइपलाइन बिछा रही है और अभी दो लाख से ज्यादा घरों में सीधे पाइपलाइन से गैस पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि गैस उपलब्ध होने से यहां छत्तीसगढ़ में नए उद्योग लगाना संभव हो पाएगा यानी बड़ी संख्या में यहीं पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।’’

प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार (2003-2018) की सराहना की और कहा, ”मेरे मित्र रमन सिंह जी ने जो मजबूत नींव रखी थी उसे वर्तमान सरकार और सशक्त कर रही है। आने वाले 25 वर्ष में हमें इस नींव पर विकास की भव्य इमारत बनाना है।’’

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल रमेन डेका, केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य और अन्य नेता भी मौजूद थे।

भाषा संजीव

देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में