CG Naxal News : अमित शाह के लौटते ही नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, जन अदालत लगाकर युवक को उतारा मौत के घाट, लगाया ये आरोप

अमित शाह के लौटते ही नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, Naxalites killed a youth in Bijapur district on the charge of being an informer

CG Naxal News : अमित शाह के लौटते ही नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, जन अदालत लगाकर युवक को उतारा मौत के घाट, लगाया ये आरोप

Bijapur naxal News


Reported By: Santosh Tiwari,
Modified Date: August 26, 2024 / 11:56 am IST
Published Date: August 26, 2024 11:54 am IST

बीजापुरः Bijapur Naxal News केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से लौटते ही नक्सलियों ने फिर खूनी खेल खेला है। बीजापुर में माओवादियों ने एक युवक को जन अदालत लगाकर मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों ने युवक पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।

Read More : आधी रात इंडियन कोस्ट गार्ड का अद्भुत कारनामा, समुंदर में खतरनाक ऑपरेशन चलाकर बचाई 11 की जिंदगी, तस्वीरें देख हो जाएंगे रोमांचित 

Bijapur Naxal News  मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला भैरमगढ़ एरिया का है। नक्सलियों ने रविवार को यहां के जंगल में जन अदालत लगाया था। इस दौरान माओवादियों ने जैगुर गांव निवासी सीतू मंडावी पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए मौत के घाट उतार दिया। इस संबंध में नक्सलियों ने एक पर्चा भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि सीतू मंडावी 2021 से मुखबिर का काम कर रहा था। इसी कारण उसे जन अदालत में मौत की सजा दी गई है।

 ⁠

Read More : परीक्षा देने गया था पति, तभी देर रात पत्नी की कमरे से आने लगी अजीब आवाजें, दरवाजा खोलकर देखा तो फटी रह गई परिजनों की आंखें 

बता दें कि दो पहले भी नक्सलियों ने गंगालूर थाना क्षेत्र में एक जमीदार की हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया था। नक्सलियों ने हत्या के बाद शव को गांव के पास फेंक दिया था। साथ पर्चा छोड़कर लिखा था कि 4 बार जन अदालत लगाए थे। हर बार जमीदार लांचा पुनेम को समझाइश दिए थे। बार-बार समझाने के बाद भी ये माना नहीं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।