एक बार फिर जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, वन कर्मचारी निगरानी में जुटे
एक बार फिर जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, वन कर्मचारी निगरानी में जुटे Once again wild elephants created a ruckus
Elephants created a ruckus
Elephants created a ruckus: बिलासपुर। चौथे दिन भी तीन हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। यहां हाथियों ने फिर चार रूमगा गांव के ग्रामीणों का घर तोड़ दिया है। तीन हाथियों का दल पिछले एक सप्ताह से अनूपपुर, कोरिया और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में घूम रहा है। ग्रामीण अपने घरों को बचाने के लिए खुद हाथियों को खदेड़ने में लगे हैं। दो दर्जन किसानों के धान की फसल भी बर्बाद कर दिया है।
Elephants created a ruckus: आपको बता दें कि रूमगा के कंपार्टमेंट नंबर 2006 में हाथियों का दल मौजूद है। वन कर्मचारी तथा हाथी मित्र दल निगरानी में जुटे हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार हाथियों के इस झुंड ने रूमगा गांव में चार घरों को बुरी तरह से पूरा बर्बाद कर दिया है। साथ ही धान की फसलों को भी उजाड़ कर रख दिया है। जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत फैली हुई है। वहीं वन विभाग ने लोगों से अपील की है, किसी भी हालत में लोग हाथियों के पास ना जाएं।

Facebook



