One dies after drinking syrup for intoxication in chhattisgarh

छत्तीसगढ़: नशे के लिए सिरप पीना पड़ा भारी, एक की मौत, झोलाछाप डॉक्टर और एक युवक की हालत गंभीर

दोनों को सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। बिलासपुर ​जिले के बिल्हा के बरतोरी का यह पूरा मामला है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : September 19, 2021/2:00 am IST

Man dies after drinking syrup Bilaspur

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में नशे के लिए सिरप पीना तीना युवकों को भारी पड़ गया। एक युवक की मौत हो गई है, वहीं झोलाछाप डॉक्टर और एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। बिलासपुर ​जिले के बिल्हा के बरतोरी का यह पूरा मामला है।

Read More News: Bigg Boss OTT की वीनर बनी दिव्या अग्रवाल, ट्रॉफी के साथ मिला 25 लाख रुपए कैश

जानकारी के अनुसार झोलाछाप डॉक्टर चौलाराम कौशिक, खगेश कौशिक और किशन पारकर तीनों ने नशे के लिए कप सिरप पी लिया। इसके बाद खगेश गहरी नींद में सो गया। परिजनों ने इस पर संदेश जताया है, लेकिन झोलाछाप डॉक्टर चौलाराम ने कुछ नहीं होने की बात कहकर टाल दिया।

Read More News: पूर्व सीएम उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर मुहिम चलाने का ऐलान, कहा- 15 जनवरी से चलाउंगी अभियान

कुछ देर बाद झोलाछाप डॉक्टर चौलाराम की हालत खराब होने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तीनों युवक अस्पताल पहुंचे, जहां खगेश की मौत हो गई। इधर चौलाराम और किशन पारकर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मामले पर बिल्हा पुलिस ने केस दर्ज किया है। सीएमएचओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

Read More News:  ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन से पहले मचा बवाल, कार्यकर्ताओं ने लगाया ‘महाराज श्रीमंत सरकार’ का पोस्टर