Online Train Ticket Booking Rules: बदले गए ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के नियम, कंफर्म टिकट मिलना होगा आसान
Online Train Ticket Booking Rules: जानकारी के मुताबिक 01 अक्तूबर 2025 से सामान्य आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट के दौरान, आरक्षित सामान्य टिकट, केवल आधार-प्रमाणित उपयोगकर्ता ही IRCTC की वेबसाइट/इसके ऐप के ज़रिए बुक कर सकेंगे ।
Train Ticket booking
- त्योहारों और शादी के सीजन में सामान्य टिकट की मारामारी
- जुलाई में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अनिवार्य हुआ था नियम
- कैसे काम करेगा नया नियम? जानें
रायपुर: Online Train Ticket Booking Rules, भारतीय रेलवे ने IRCTC की वेबसाईट से सामान्य टिकट बुक करने के लिए आधार नंबर अनिवार्य कर दिया है । ये व्यवस्था एक अक्तूबर से लागू हो जाएगी । जानकारी के मुताबिक 01 अक्तूबर 2025 से सामान्य आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट के दौरान, आरक्षित सामान्य टिकट, केवल आधार-प्रमाणित उपयोगकर्ता ही IRCTC की वेबसाइट/इसके ऐप के ज़रिए बुक कर सकेंगे ।
हालांकि, मौजूदा वक्त में भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत PRS काउंटरों के ज़रिए, सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है । सामान्य आरक्षण खुलने के 10 मिनट के प्रतिबंध के समय में भी कोई बदलाव नहीं होगा, जिसके दौरान भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकट एजेंटों को पहले दिन आरक्षित टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी। आरक्षण व्यवस्था का लाभ सबसे पहले आम उपयोगकर्ताओं तक पहुँचाने के लिए और बेईमान तत्वों द्वारा इस सुविधा के दुरुपयोग को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है ।
Online Train Ticket Booking Rules: बताते चलें कि अभी इस तरह का नियम सिर्फ तत्काल बुकिंग पर लागू है। सामान्य रिजर्वेशन के लिए बुकिंग रोजाना आधी रात 12.20 बजे से शुरू होती है और रात 11.45 बजे तक चलती है। सामान्य टिकटों के लिए एडवांस बुकिंग यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले खुलती है।
Online Train Ticket Booking Rules changed : कैसे काम करेगा नया नियम
मान लीजिए आपको नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस में 15 नवंबर के लिए टिकट बुक करनी है, इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग विंडो 16 सितंबर को आधी रात 12.20 बजे खुलेगी। अब 12.20 बजे से लेकर 12.35 बजे तक इस ट्रेन में सिर्फ वही यूजर्स टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार वेरिफाइड होगा। अगर आपका अकाउंट आधार वेरिफाइड नहीं होगा तो आप विंडो खुलने के बाद 12.20 बजे से लेकर 12.35 बजे तक बुकिंग नहीं कर पाएंगे।
त्योहारों और शादी के सीजन में सामान्य टिकट की मारामारी
आमतौर पर दीपावली, छठ पूजा, होली जैसे बड़े त्योहारों और शादी के सीजन में 2 महीने पहले बुकिंग विंडो खुलते ही टिकट बुक करने के लिए यात्रियों की भीड़ टूट पड़ती है। ये भीड़ सामान्य बुकिंग के लिए भी बिल्कुल वैसे ही टूटती है, जैसे तत्काल बुकिंग के लिए टूटती है।
जुलाई में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अनिवार्य हुआ था नियम
बताते चलें कि भारतीय रेल ने इस साल जुलाई में ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिफिकेशन अनिवार्य कर दिया था। इस नियम के अनुसार, आईआरसीटीसी के मोबाइल ऐप और वेबसाइट से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए यूजर का अकाउंट आधार वेरिफाइड होना जरूरी है। अगर आपका अकाउंट आधार वेरिफाइड नहीं है तो आप ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकते हैं।
read more: दोहा में हमास पर इजराइली हमले के खिलाफ कतर कर रहा शिखर सम्मेलन का आयोजन

Facebook



