सुरुजबाई खांडे की स्मृति में आयोजन, आदिवासी लोकजीवन पर होगा व्याख्यान
Lectures on Tribal Folk Life: सुरुजबाई खांडे की स्मृति में आयोजन, आदिवासी लोकजीवन पर व्याख्यान, आज राजधानी में होगी कार्यक्रम
Lectures on Tribal Folk Life: रायपुर। आदिवासी लोक कला अकादमी, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के 19 सितंबर को शाम 6 बजे से न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइंस रायपुर में भरथरी गायिका सुरुजबाई खांडे स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया है। व्याख्यान के मुख्य वक्ता गाजीपुर के लोकप्रिय लोक मर्मज्ञ रामनारायण तिवारी होंगे और अध्यक्षता पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की साहित्य एवं भाषा अध्ययनशाला की अध्यक्ष डॉ शैल शर्मा होंगी।
ये भी पढ़ें- sarkari naukri: केंद्र सरकार के विभागों में निकली भर्ती, 20 हजार पदों को लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कैसे करें आवेदन
इन वरिष्ठों की रहेगी उपस्थिति
Lectures on Tribal Folk Life: कार्यक्रम को लेकर अकादमी के अध्यक्ष नवल शुक्ल ने बताया कि व्याख्यान का विषय आदिवासी लोक चेतना – चुनौतियां और संभावनाएं है। गौरतलब, है कि भरथरी गायिका सुरुजबाई खांडे ने भारत ही नहीं विश्व के अनेक देशों में भरथरी गायन की प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया था। उनकी स्मृति में यह व्याख्या हो रहा है। मुख्य वक्ता तिवारी लोक के गंभीर अनुसंधानकर्ता हैं । उन्होंने लोककला पर अंग्रेजी, हिंदी और भोजपुरी में अनेक पुस्तकें लिखी हैं। अनेक दुर्लभ पांडुलिपियों का संग्रह भी किया है। अकादमी ने सुधीजनों से उपस्थिति का आग्रह किया है।


Facebook



