CG Road Accident : भूताही मोड़ पर फेल हुआ पिकअप का ब्रेक, CAF जवान की मौके पर मौत, इतने सुरक्षाकर्मी हुए घायल
भूताही मोड़ पर फेल हुआ पिकअप का ब्रेक, CAF जवान की मौके पर मौत, Pickup's brakes failed at Bhutahi turn, CAF jawan died on the spot
Road Accident In Kawardha
बलरामपुरः CAF jawan died in Road Accident छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक पिकअप वाहन बुधवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक जवान की मौत हो गई। ड्राइवर सहित तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ब्रेकफेल होने की वजह से हादसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।
CAF jawan died in Road Accident मिली जानकारी के अनुसार हादसा जिले के सामरी थाना क्षेत्र के भूताही मोड का है। CAF के चार जवान पिकअप में सवार होकर आ रहे थे। भूताही मोड के पास गाड़ी की ब्रेकफेल हो गई और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक जवान की मौत हो गई। ड्राइवर सहित तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही सामरी पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Facebook



