PM Modi Chhattisgarh Visit: रायपुर पहुंचे पीएम मोदी, हाथों में फूल लेकर स्वागत में खड़ी जनता, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

PM Modi Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरा होने पर राज्योत्सव को रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया जा रहा है।

PM Modi Chhattisgarh Visit: रायपुर पहुंचे पीएम मोदी, हाथों में फूल लेकर स्वागत में खड़ी जनता, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

PM Modi Chhattisgarh Visit/Image Credit: IBC24

Modified Date: November 1, 2025 / 11:57 am IST
Published Date: November 1, 2025 9:48 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में आज राज्योत्सव की धूम है।
  • छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरा होने पर राज्योत्सव को रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया जा रहा है।
  • राज्योत्सव कार्य्रकम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी भी रायपुर पहुंच चुके हैं।

PM Modi Chhattisgarh Visit: रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज राज्योत्सव की धूम है। छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरा होने पर राज्योत्सव को रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी विशेष विमान से राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने रायपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया है। पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे सत्य साईं हॉस्पिटल जाएंगे और “दिल की बात” कार्यक्रम में भाग लेंगे।

पीएम मोदी के विमान के लैंड होने की खबर मिलते ही एयरपोर्ट के आसपास बनी झांकियों में हलचल तेज हो गई है। हर कोई पीएम मोदी की एक झलक पाना चाहता है। जनता हाथों के फूल लेकर पीएम मोदी के स्वागत के लिए खड़ी है। लोग लगातार जय मोदी जय छत्तीसगढ़ के नारे लगा रहे हैं और काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।

PM Modi Chhattisgarh Visit: इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर बाद प्रधानमंत्री मोदी राज्य की गर्व की पहचान बनने वाले नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। नवा रायपुर की आधुनिक पहचान को मजबूत करते हुए, वे यहां ट्राइबल म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे, जो छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति और परंपरा को नई पहचान देगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें: PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी पहुंचे रायपुर, विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह एयरपोर्ट पर करेंगे स्वागत 

यह भी पढ़ें: Domestic LPG Gas Cylinder Price Today: घरेलू गैस सिंलेंडर 70 रुपए सस्ता, आज से देशभर में लागू हो गए नए रेट, जानिए अब एक ​सिलेंडर के लिए देना होगा कितना


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.