PM Modi In Raipur : पीएम मोदी ने आम सभा को किया संबोधित, कहा – छत्तीसगढ़ में रेल,रोड,टेलीकाम पर भारत सरकार ने काम किया
PM Modi In Raipur : पीएम नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजधानी रायपुर में स्थित साइंस कॉलेज मैदान में आम सभा को
PM Modi In Raipur
रायपुर : PM Modi In Raipur : पीएम नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजधानी रायपुर में स्थित साइंस कॉलेज मैदान में आम सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, छग को आज 7 हजार करोड़ रुपए का उपहार मिला। यह उपहार छग के लोगों के विकास के लिए है।
PM Modi In Raipur : उन्होंने आगे कहा, हमारी योजनाओं से आदिवासी क्षेत्रों में विकास हुआ है। आज भारत में आधुनिक अधोसंरचना निर्माण हुआ। हमने छग में 3500 किमी की NH परियोजना शुरू की। रेल,रोड,टेलीकाम पर छग में भारत सरकार ने काम किया है। 9 साल पहले छग के 20% गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी, आज अब यह घटकर 6% हो गई है,इस पर काम हो रहा है।
रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी || Live @narendramodi | @drramansingh | @ArunSao3 | @brijmohan_ag | @OmMathur_bjp | @bhupeshbaghel | @INCChhattisgarh | @TS_SinghDeo |@BJP4India | @BJP4CGState | #Raipur | #Chhattisgarh | #CGNews https://t.co/XpuudStFlO
— IBC24 News (@IBC24News) July 7, 2023

Facebook



