लाखों रुपए के सोने के आभूषणों के साथ दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, उड़ीसा से आ रहे थे रायपुर

Police arrested two youths with gold jewelery :  जिले में पुलिस तस्करों पर लगाम लगाने के लिए सभी तरीके अपना रही है। इसी बीच कोमा खान पुलिस ने

  •  
  • Publish Date - August 5, 2022 / 11:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

महासमुंद : Police arrested two youths with gold jewelery :  जिले में पुलिस तस्करों पर लगाम लगाने के लिए सभी तरीके अपना रही है। इसी बीच कोमा खान पुलिस ने लाखों रुपए का सोना जब्त किया। पुलिस ने सोने के आभूषणों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े : फैन ने दिशा से पूछा ‘टाइगर सर कहां हैं’, तो एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब… 

कार में भारी मात्रा में मिले आभूषण

Police arrested two youths with gold jewelery : दरसअल, कोमा खान पुलिस टीम ने टेमरी नाका जांच चौकी पर उड़ीसा से आ रही कार क्रमांक सीजी 04 एम जेड 0713 रोक कर चेक किया, तो गाड़ी में भारी मात्रा में सोने के आभूषण मिले। पुलिस ने कार सवार युवकों से जब आभूषण के दस्तावेज मांगे तो दोनों कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए। पुलिस ने कार से 17041 नग सोने के आभूषण( कान की बाली टॉप नाक की लोंग फुल्ली नथनी लॉकेट) बरामद किए।

यह भी पढ़े : इन राशि के जातकों के लिए आने वाले हैं बुरे दिन, समय से पहले आज ही करें ये उपाए 

जब्त सोने की कीमत है 17 लाख

Police arrested two youths with gold jewelery : जब्त किए गए सोने की कीमत 17 लाख 4100 रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी मनप्रीत सिंह पंजाब और वजूददीन रायपुर का रहने वाला है। यह लोग अमृतसर से सोने के आभूषण लेकर उड़ीसा में बेचते हुए वापस रायपुर जा रहे थे। जिन्हें टेमरी नाका पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस धारा 41 (1+4) जा. फे. धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें