फैन ने दिशा से पूछा ‘टाइगर सर कहां हैं’, तो एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब…
Fan asked Disha 'Where is Tiger Sir', then the actress gave such an answer...
मुंबई । बॉलीवुड कि बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने ट्विटर पर एक वीडियों शेयर किया हैं। जिसने देखने के बाद फैंस दिशा से ढेर सारे सवाल करने लगे। इनमे से एक यूजर ने अभिनेत्री से पूछा ‘दिशा मैम टाइगर सर कहां हैं”। वीडियो में दिशा बीच पर लहरों में वॉक करते हुए नजर आ रही हैं।
Read more : बिना अंडरवियर के मैदान पर उतारा खिलाड़ी, कई बार हुआ शर्मनाक हादसा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दिशा ने व्हाइट क्रॉप टॉप और व्हाइट डेनिम शॉर्ट्स पहने हुए हैं। उन्होंने इस वीडियो को अपनी हालिया रिलीज फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के हैशटैग के साथ शेयर किया है। गौरतलब है कि एक विलेन रिटर्न्स में दिशा, जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया साथ में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म को क्रिटिक और फैन्स की तरफ से मिक्स रिस्पांस मिल रहे हैं।
#ekvillainreturns 🦹♂️ pic.twitter.com/INdHmeJHl2
— Disha Patani (@DishPatani) August 5, 2022

Facebook



