मन्नू नूरेटी को पुलिस ने नक्सली मानने से किया इंकार, 23 जनवरी को मारा गया था मुठभेड़ में
मन्नू नूरेटी को नक्सली मानने पुलिस ने नक्सली मानने से किया इंकार! police refused to accept Mannu Nooretti as a Naxalite
जगदलपुर: Mannu Nooretti as a Naxalite भरांडा गांव में 23 जनवरी को पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गए मन्नू नूरेटी को नक्सली मानने से पुलिस पलट गई है। बता दें कि मुठभेड़ के बाद नूरेटी को पुलिस ने नक्सली बताया था और मौके से बंदूक बरामद करने की बात कही थी, लेकिन परिवार लगातार इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहा था। अब जांच के बाद पुलिस ने नूरेटी को नक्सली मानने से इनकार कर दिया है ।
Mannu Nooretti as a Naxalite पुलिस का कहना है कि युवक के दोस्तों ने बताया कि मन्नू अपने साथियों के साथ देसी बंदूक लेकर शिकार पर गया हुआ था। उसी दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में धोखे से युवक की मौत हो गई। मामले में बीजेपी ने भी पूर्व विधायक केदार कश्यप की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की है लेकिन जांच से पहले ही पुलिस मुकर गई।
आपको ये भी बता दें कि नूरेटी का भाई डीआरजी का जवान है और नूरेटी ने भी डीआरजी में भर्ती के लिए आवेदन कर रखा था।

Facebook



