police refused to accept Mannu Nooretti as a Naxalite

मन्नू नूरेटी को पुलिस ने नक्सली मानने से किया इंकार, 23 जनवरी को मारा गया था मुठभेड़ में

मन्नू नूरेटी को नक्सली मानने पुलिस ने नक्सली मानने से किया इंकार! police refused to accept Mannu Nooretti as a Naxalite

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : February 1, 2022/11:21 pm IST

जगदलपुर: Mannu Nooretti as a Naxalite भरांडा गांव में 23 जनवरी को पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गए मन्नू नूरेटी को नक्सली मानने से पुलिस पलट गई है। बता दें कि मुठभेड़ के बाद नूरेटी को पुलिस ने नक्सली बताया था और मौके से बंदूक बरामद करने की बात कही थी, लेकिन परिवार लगातार इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहा था। अब जांच के बाद पुलिस ने नूरेटी को नक्सली मानने से इनकार कर दिया है ।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर की अहम बैठक, इन नेताओं को दी अलग-अलग जिम्मेदारी

Mannu Nooretti as a Naxalite पुलिस का कहना है कि युवक के दोस्तों ने बताया कि मन्नू अपने साथियों के साथ देसी बंदूक लेकर शिकार पर गया हुआ था। उसी दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में धोखे से युवक की मौत हो गई। मामले में बीजेपी ने भी पूर्व विधायक केदार कश्यप की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की है लेकिन जांच से पहले ही पुलिस मुकर गई।

Read More: छत्तीसगढ़ में बिना पार्किंग मकान बनाना पड़ेगा महंगा, देनी होगी मोटी रकम, भूपेश कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर

आपको ये भी बता दें कि नूरेटी का भाई डीआरजी का जवान है और नूरेटी ने भी डीआरजी में भर्ती के लिए आवेदन कर रखा था।

Read More: Budget 2022-23…फ्लावर या फायर! कोरोना काल में सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था के लिए साबित होगा बूस्टर डोज?