Child Marriage in CG: कर रहे थे सात फेरे लेने की तैयारी, तभी मंडप में पुलिस के साथ आ धमकी इस विभाग की टीम, परिजनों के उड़ गए होश
मंडप में पुलिस के साथ आ धमकी इस विभाग की टीम, Police stopped child marriage at many places in Janjgir-Champa
Janjgir Champa News. IBC24 File Photo
जांजगीर-चांपाः Child Marriage in CG लाख कोशिशों के बाद भी छत्तीसगढ़ समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में बाल विवाह के मामले कम होने का नाम नहीं रहे हैं। इसी बीच अब जांजगीर चांपा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां महिला एवं बाल विकास विभाग ने कार्रवाई करते हुए 2 दिनों में 7 नाबालिगों की शादी रुकवाई है।
Child Marriage in CG प्रशासन की टीम को भंवतरा गांव में नाबालिगों की शादी होने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम बनाकर कार्रवाई की गई और 5 नाबालिगों का विवाह रुकवाया गया। इसी तरह बनारी और मुनुन्द गांव में 1-1 बाल विवाह को रोका गया है। अभी 10 दिन पहले भी 2 नाबालिग की शादी रुकवाई गई थी।
जिला महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी अनीता अग्रवाल ने बताया कि बाल विवाह करना और कराना, अपराध है। बाल विवाह के प्रति लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाल विवाह होने से कई तरह के नुकसान होते हैं। बाल विवाह रुकवाने के दौरान सभी पहलुओं से परिजन को अवगत कराया गया।
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



