Durg News: लापरवाह सिस्टम ने ली गर्भवती महिला की बलि! 102 में नहीं था कोई मेडिकल स्टॉफ, जिला अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम
लापरवाह सिस्टम ने ली गर्भवती महिला की बलि! 102 में नहीं था कोई मेडिकल स्टॉफ, Pregnant woman died due to negligence in Durg district hospital
Durg News
- गर्भवती महिला की मौत सरकारी अस्पतालों की लापरवाही के कारण हुई।
- महिला को भेजने वाली महतारी एक्सप्रेस 102 में न कोई मेडिकल स्टॉफ था, न ऑक्सीजन की सुविधा।
- परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दुर्गः Durg News: लाख दावों के बाद भी प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा नहीं सुधर रही है। सरकारी सिस्टम की लापरवाही ने एक बार फिर एक गर्भवती महिला की जान ले ली। गर्भवती को अपने दूसरे बच्चे की खुशियां नसीब हो पाती इसके पूर्व ही लचर सिस्टम ने न सिर्फ उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की जान ले ली, बल्कि उसकी भी मौत हो गई। यह पूरी घटना दुर्ग जिले का है।
Read More : Ram Lalla Surya Tilak LIVE: रामनवमी पर रामलला का सूर्य तिलक, विशेष आरती भी हुई, थोड़ी देर में होंगे दर्शन
Durg News: मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ढौर में रहने वाली ममता यादव को उनके पति विजय यादव और परिजनों ने 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में प्रसव के लिए भर्ती करवाया था। 3 अप्रैल को उसका सीजर करने के लिए ओटी ले जाया गया, लेकिन शरीर ठीक से निश्चेत नहीं हो पाने के कारण ऑपरेशन टाल दिया गया। इसके बाद 4 अप्रैल को फिर सीजर करने के लिए निश्चेतना का इंजेक्शन दिया गया। स्पाइनल एनेस्थिया देने के 20 मिनट बाद ही गर्भवती की तबीयत बिगड़ने लगी और गर्भवती को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
Read More : Ram Lalla Surya Tilak LIVE: रामनवमी पर रामलला का सूर्य तिलक, विशेष आरती भी हुई, थोड़ी देर में होंगे दर्शन
102 में नहीं था कोई मेडिकल स्टॉफ
प्रसूता को जिस महतारी एक्सप्रेस 102 से जिला असपताल भेजा गया, उसमें न कोई मेडिकल स्टॉफ था और न ही उसमें ऑक्सीजन की सुविधा थी। ऐसे में गंभीर अवस्था में गर्भवती जिला अस्पताल पहुंची। जिला अस्पताल दुर्ग के 100 बिस्तरों वाले मातृ एवं शिशु अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को काफी नाजुक बताया। महिला का हार्ट बिट और पल्स लगभग ना के बराबर रह गया था। ICU में इलाज के कुछ देर बाद ही गर्भवती की मौत हो गई। इस पूरे मामले में गर्भवती के परिजन आक्रोशित है और उन्होंने सरकारी सिस्टम को दोषी माना है। परिजनों का आरोप है कि उतई अस्पताल में उनका ठीक से इलाज नहीं किया गया। परिजनों ने कहा कि डॉ नरेंद्र गोलन सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मियों और महतारी एक्सप्रेस के संचालकों के खिलाफ जांच के बाद कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। परिजनों ने मृतका को न्याय दिलाने की मांग भी की है।

Facebook



