राहुल गांधी कौन सी योजना देखने छत्तीसगढ़ आएंगे और क्या देखेंगे…? नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कसा तंज
राहुल गांधी कौन सी योजना देखने छत्तीसगढ़ आएंगे और क्या देखेंगे...? Rahul Gandhi will come to Chhattisgarh to see which plan and what will he see...? Dharam Lal Kaushik
रायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रदेश दौरे की चर्चा पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर तंज कसा है। कौशिक ने कहा कि, राहुल गांधी सरकार की कौन सी योजना देखने आएंगे और क्या देखेंगे? वास्तव में सरकार के पास ऐसी कोई योजना नहीं है जिसे वो दिखाएं।
उन्होंने आगे कहा कि अपने कार्यकाल में इन्होंने न ही कोई शिलान्यास किया है और ना ही कोई भूमिपूजन। जो शिलान्यास और भूमिपूजन हुए हैं सब रमन सरकार के कार्यकाल के हैं। ऐसे में भाजपा ने जो मेहनत किया है और रमन सरकार के कार्यकाल की जो योजना और उपलब्धि है वही दिखाने के लिए है।

Facebook



