राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का समापन, रामायण प्रस्तुति के लिए संस्कृति विभाग को मिला गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

National Ramayana Festival in Chhattigarh बता दें कि रामायण महोत्सव में कर्नाटक की टीम को पहला स्थान मिला है। वहीं द्वितीय स्थान पर असम की टीम आई है और झारखंड की टीम को तृतीय पुरस्कार मिला है।

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का समापन, रामायण प्रस्तुति के लिए संस्कृति विभाग को मिला गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
Modified Date: June 3, 2023 / 09:50 pm IST
Published Date: June 3, 2023 9:46 pm IST

National Ramayana Festival in Chhattigarh: रायगढ़। रायगढ़ में जारी तीन दिवसीय राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का समापन हो गया है। इसी अवधि में 3 दिन तक 765 मिनट तक की रामायण प्रस्तुति करने के लिए संस्कृति विभाग को गोल्डन बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड मिला है। जिला प्रशासन ने भी वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। 3 दिनों तक दस हजार से अधिक लोगों के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

बता दें कि रामायण महोत्सव में कर्नाटक की टीम को पहला स्थान मिला है। वहीं द्वितीय स्थान पर असम की टीम आई है और झारखंड की टीम को तृतीय पुरस्कार मिला है।

read more: फ्रेंच ओपन : रूड ने तीसरे दौर में चीन के झांग की चुनौती खत्म की

 ⁠

रायगढ़ में आयोजित रामायण महोत्सव में कंबोडिया के कलाकारों को सीएम भूपेश बघेल ने सम्मानित किया है। इंडोनेशिया के कलाकारों का भी सीएम ने सम्मान किया है। इस दौरान इंडोनेशिया के कलाकार पारंपरिक वेश भूषा में पहुंचे थे। इन कलाकारों को रामाचरित मानस की प्रति और छत्तीसगढ़ का गमछा भी दिया गया है।

read more: विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला…

इसके पहले सीएम भूपेश बघेल रामायण महोत्सव में पहुंचे और इस दौरान मंत्री उमेश पटेल, मंत्री अमरजीत भगत, प्रेम साय सिंह टेकाम भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में उड़ीसा रेल हादसे में मृतकों को मंच से ही श्रद्धांजलि दी गई और 2 मिनट का मौन रखा गया है। जिसके बाद CM ने दीप प्रज्वलन कर समारोह की शुरुआत की।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com