CG Weather News: मतदान के बीच प्रदेश के इस जिले में शुरू हुई झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत
CG Weather News: मतदान के बीच प्रदेश के इस जिले में शुरू हुई झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत
Chhattisgarh Weather Today
सूरजपुर: CG Weather News देश के 11 राज्यों के 93 लोकसभा सीटों पर आज मतदान जारी है। वहीं छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर भी आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। लोग बड़ी संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान करने पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आज प्रदेश की मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
CG Weather News सूरजपुर जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। जिससे स्थानीय लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इसके साथ ही कई हिस्सों में भी मौसम में बदलाव आया है। तो दूसरी ओर तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली है।
आपको बता दें कि आज सुबह ही राजधानी रायपुर में मौसम सुहाना हुआ था। कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि समुद्र तल से नमी हवाओं का आगमन होने से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आगामी दो दिनों तक प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात और अंधड़ चलने की संभावना है। इससे प्रदेश में दो से तीन डिग्री तक अधिकतम तापमान में गिरावट होने की भी संभावना है।

Facebook



