Bhupesh Baghel Ka Bayan: 'कांग्रेस में स्लीपर सेल' आरोपों में घिरे भूपेश बघेल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए कह दी बड़ी बात | Bhupesh Baghel says Congress worker is Sleeper Cell

Bhupesh Baghel Ka Bayan: ‘कांग्रेस में स्लीपर सेल’ आरोपों में घिरे भूपेश बघेल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए कह दी बड़ी बात

Bhupesh Baghel Ka Bayan: 'कांग्रेस में स्लीपर सेल' आरोपों में घिरे भूपेश बघेल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए कह दी बड़ी बात

Edited By :   Modified Date:  March 21, 2024 / 03:42 PM IST, Published Date : March 21, 2024/3:36 pm IST

राजनांदगांव: Bhupesh Baghel Ka Bayan लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल को उन्हीं के कार्यकर्ताओं ने कटघरे पर खड़ा कर दिया है। भूपेश बघेल के खिलाफ एक के बाद एक कई आरोप लग रहे हैं और अब उनकी टिकट काटकर किसी अन्य नेता को राजनांदगांव सीट से उम्मीदवार बनाने की मांग होने लगी है। इस मामले को लेकर सियासत गरमाई हुई है। सियासी सरगर्मी के बीच भूपेश बघेल ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने ही कार्यकर्ताओं को लेकर बड़ी बात कह दी है।

Read More: Police Caught MLA Son: ‘बेटा रिक्वेस्ट कर लो या चालान कटवा लो…’ जब ​पुलिस के चंगुल में फंसे विधायक पुत्र, मिली ये नसीहत

Bhupesh Baghel Ka Bayan पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने टिकट काटने की मांग को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे को लिखे पत्र को लेकर कहा कि कांग्रेस में स्लीपर सेल एक्टिव हो गए हैं। कांग्रेस में कुछ ऐसे लोग हैं जो कांग्रेस में स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी कहा था कि पार्टी के सभी प्रत्याशी मजबूत हैं और जिन्हें शिकायत करनी है पार्टी के भीतर करें।

Read More: CG Congress Latest News: हफ्ते भर पहले बनी थी महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव.. आज डिप्टी CM विजय शर्मा ने दिला दी BJP में एंट्री, जानें कौन है ये नेत्री

बता दें कि कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर राजनांदगांव सीट से भूपेश बघेल की टिकट काटने की मांग की हैं। उनका कहना है कि भूपेश बघेल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद से पार्टी को बदनामी झेलनी पड़ रही है। अपने पत्र में रामकुमार शुक्ला ने आगे लिखा है कि भूपेश बघेल के कारण सभी सीटें प्रभावित हो रही हैं। भूपेश बघेल पर महादेव ऐप से पैसे लेने के आरोप लगे हैं। उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि भूपेश बघेल के कारण कई अधिकारी और कांग्रेस नेता जेल में है। बता दें कि इससे पहले भरे मंच पर भूपेश बघेल की इज्जत उतारने वाले सुरेंद्र दाऊ ने भी राजनांदगांव सीट से उनकी टिकट काटने की मांग की थी।

Read More: Suicide Bomber: निजी बैंक में आत्मघाती हमला, तीन की मौत, 12 बुरी तरह से जख्मी… 

गौरतलब है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल 18 मार्च को राजनांदगांव ग्रामीण क्षेत्र के कोठरिया बाड़ी में कार्यकर्ता सम्‍मेलन के आयोजन में हिस्सा लेने गए थे। इस दौरान सुरेंद्र दाऊ ने मंच से ही पूर्व सीएम और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पूछा कि, हमारी पंच, सरपंच की दरी उठाने की ही जिम्मेदारी है क्या? अगर भिलाई-दुर्ग में पंचायत के चुनाव होंगे तो हम वहां भी काम करने के लिए तैयार हैं। 5 साल बहुत से हमारे नेताओं ने कहा कि, कार्यकर्ताओं को लेकर चिंतन-मनन किया। क्या इसमें हम कार्यकर्ताओं को बुलाया गया। इन लोगों ने बंद कमरे में बैठकर चिंतन-मनन किया। हम इस बात को डंके की चोट पर कहते हैं कि किसानों को भाजपा की सरकार 3100 रुपए धान के दे पा रही है, वो भूपेश बघेल की देन है।

Read More: ASI Survey in Dhar : मध्यप्रदेश के धार में शुक्रवार से शुरू होगा ASI का सर्वे, इंदौर हाइकोर्ट से मिले निर्देश 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp